चंडीगढ़: Punjab IAS Officer Transfer List 2023 प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। सरकार लगातार प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भी प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 10 आईएएस अफसरों का नाम शामिल है।
Punjab IAS Officer Transfer List 2023 आदेश के अनुसार, अमृत सिंह को पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के निदेशक और पंजाब विरासत पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। आशिका जैन को मोहाली का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वह अमित तलवार का स्थान लेंगी। तलवार को खेल और युवा सेवाओं के निदेशक पद पर तैनाती दी गई है। वरिष्ठ आईएएस अफसर सरवजीत सिंह को संसदीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनाती दी गई है। इस प्रभार से अनुराग अग्रवाल को मुक्त कर दिया गया है जबकि राजस्व और पुनर्वास के विशेष सचिव अमृतपाल सिंह को उच्च शिक्षा विभाग (कॉलेज) में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बबिता सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग में निदेशक होंगी, जबकि सागर सेतिया को कपूरथला में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) नियुक्त किया गया है, वहीं रविंदर सिंह को फिरोजपुर में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा पंजाब लोक सेवा के अधिकारी बिक्रमजीत शेरगिल, इसमत विजय सिंह और बलविंदर सिंह को नए पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।
Read More: खरगोन के बड़वाह में यात्री बस हुई हादसे का शिकार, मची चीख पुकार, हादसे में 3 लोगों की मौत