Punjab News: दिल्ली धमाके के बाद 10 और आतंकी गिरफ्तार, बड़े अटैक की थी साजिश

Punjab News: दिल्ली धमाके के बाद 10 और आतंकी गिरफ्तार, बड़े अटैक की थी साजिश

Punjab News: दिल्ली धमाके के बाद 10 और आतंकी गिरफ्तार, बड़े अटैक की थी साजिश

Punjab News

Modified Date: November 13, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: November 13, 2025 5:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लुधियाना पुलिस ने ISI समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
  • 10 आरोपी गिरफ्तार, जो पाकिस्तान और मलेशिया नेटवर्क से जुड़े थे
  • घनी आबादी वाले इलाकों में धमाका करने की साजिश नाकाम हुई

लुधियाना: Punjab News दिल्ली धमाके के बाद लु​धियाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ISI-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बाबत डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस बाबत पुलिस ने विदेशी संचालकों के 10 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News विदेशी नेटवर्क से जुड़े थे आरोपी

जांच के शुरुआती नतीजों से खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मलेशिया में बैठे तीन गुर्गों के जरिए पाकिस्तान स्थित संचालकों से सीधे संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके।

संचालकों ने राज्य में इन लोगों को दहशत फैलाने के मकसद से घनी आबादी वाले इलाकों में धमाका करने का काम सौंपा गया था। पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।