Vikramjit Singh Sahney: इस AAP सांसद की दरियादिली.. बाढ़ प्रभावितों को देंगे 5 करोड़ रुपये, खुद भी जुटे हैं राहत-बचाव कार्य में

उन्होंने केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये के बाढ़ राहत पैकेज की भी मांग की। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक किसान को फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए और दिहाड़ी मजदूरों और पशुपालकों को भी पर्याप्त मुआवजा मिले।

Vikramjit Singh Sahney: इस AAP सांसद की दरियादिली.. बाढ़ प्रभावितों को देंगे 5 करोड़ रुपये, खुद भी जुटे हैं राहत-बचाव कार्य में

Vikramjit Singh Sahney Punjab Flood || Image- Vikramjit Singh Sahney twitter

Modified Date: September 5, 2025 / 07:18 am IST
Published Date: September 5, 2025 7:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • आप सांसद ने दी 5 करोड़ की राहत
  • बाढ़ पीड़ितों को राशन और मेडिकल किट
  • केंद्र से 10,000 करोड़ का पैकेज मांगा

Vikramjit Singh Sahney Punjab Flood: चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब बाढ़ राहत के लिए 5 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है।

READ MORE: Hardoi Honor Killing Case: UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की गोली मारकर निर्मम हत्या.. माँ और दिव्यांग भाई पुलिस के हिरासत में

Image

 ⁠

एनजीओ सन फ़ाउंडेशन आया आगे

साहनी ने घोषणा की कि वे बाढ़ बचाव कार्यों के लिए हाईटेक नाव और नदी से गाद निकालने के लिए आधुनिक मशीन खरीदने के लिए रेस्क्यू फ़ोर्स को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी किसी भी तरह के प्राकृतिक आपदा और आम लोगों के सुरक्षा के लिए मदद का आश्वासन दिया है।

साहनी ने यह भी बताया कि उनका एनजीओ, सन फ़ाउंडेशन, ज़मीनी स्तर पर राहत कार्यों में शामिल है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब तक एक करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करके सन फ़ाउंडेशन ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित परिवारों को मोटरबोट और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने बताया कि, बाढ़ प्रभवितिन को सूखा राशन, मेडिकल किट, स्वच्छता सामग्री और पशुओं के लिए चारा भी वितरित किया गया है। सांसद साहनी ने कहा कि वे गेहूं की बुवाई के लिए सीमांत किसानों को उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि कृषि इनपुट उपलब्ध कराएंगे।

केंद्र से की मुआवजे की मांग

Vikramjit Singh Sahney Punjab Flood: उन्होंने केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये के बाढ़ राहत पैकेज की भी मांग की। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक किसान को फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए और दिहाड़ी मजदूरों और पशुपालकों को भी पर्याप्त मुआवजा मिले।

READ ALSO: Janjgir-Champa Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर हुई एक की मौत, दो घायल

उन्होंने एक एक्स पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने पंजाब में बाढ़ राहत और किसान सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने का वादा किया है – मेरे एमपीलैड और स्वयं के फंड से मोटरबोट और डिसिल्टिंग मशीनरी के लिए एसडीआरएफ को सहायता। सुरक्षा के लिए बांध/तटबंध। सन फाउंडेशन के माध्यम से राहत (नाव, एम्बुलेंस, राशन, मेडिकल किट, चारा)। सीमांत किसानों के लिए कृषि इनपुट (उर्वरक, बीज, कीटनाशक)। मैं केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करता हूं – जिसमें फसल नुकसान के मुआवजे के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ हो।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown