Alert issued for heavy rains in many districts even today

प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, आज भी कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 3 दिनों में प्रदेश भर में अब तक 52.8 मिमी बारिश हुई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 30, 2021/9:42 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 3 दिनों में प्रदेश भर में अब तक 52.8 मिमी बारिश हुई है।

Read More News: राज कुंद्रा को मुंबई हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, इधर शिल्पा शेट्टी ने छवि खराब करने को लेकर दायर किया मानहानि का मुकदमा

सुकमा जिले में सर्वधिक 981.6 मिमी बारिश, जो कि 86 फीसदी अधिक है। प्रदेश के 15 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। वहीं 6 जिलों में सामान्य से अधिक और 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। आज भी प्रदेश भर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। अधिकाशं जिलों में हल्की बारिश की संभावना ।

Read More News: सेक्स रैकेट का शक, बाथरूम में घुसकर कपड़े बदल रही युवती का बनाया वीडियो, देखें सनसनीखेज मामला 

प्रदेश में अब 542.6 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 542.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज 29 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 851.7 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 396.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Read More News:  महिलाओं को Whatsapp पर अश्लील वीडियो भेजता था युवक, चढ़ा पुलिस के हत्थे

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 399.2 मिमी, सूरजपुर में 587 मिमी, बलरामपुर में 487.1 मिमी, जशपुर में 502 मिमी, कोरिया में 492.1 मिमी, रायपुर में 489.1 मिमी, बलौदाबाजार में 608 मिमी, गरियाबंद में 483.3 मिमी, महासमुंद में 469.3 मिमी, धमतरी में 461.2 मिमी, बिलासपुर में 631.7 मिमी, मुंगेली में 592.1 मिमी, रायगढ़ में 489.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 606.4 मिमी, कोरबा में 830.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 603.7 मिमी, दुर्ग में 495.2 मिमी, कबीरधाम में 483.5 मिमी, राजनांदगांव में 412.6 मिमी, बेमेतरा में 700.5 मिमी, बस्तर में 424 मिमी, कोण्डागांव में 519.7 मिमी, कांकेर में 456.1 मिमी, नारायणपुर में 622.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 486.4 और बीजापुर में 613.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।