PM Modi in Raipur: स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे

PM Modi in Raipur: स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

VIDHANSBHA BHAVAN

Modified Date: November 1, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: November 1, 2025 12:35 pm IST

PM Modi in Raipur: रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं और राज्य अपनी स्थापना दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्य की प्रसिद्ध कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई परिवार से भी बात की और उनकी तबीयत जानी।

पीएम ने विधानभा का उद्घाटन किया

वहीं, अपने बीते दो कार्यक्रम के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही उन्होंने ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेगा।

पीएम ने “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लिया

PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना हुए और रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 10:35 बजे तक चला, जिसमें पीएम मोदी ने स्वास्थ्य, जीवन और जन-कल्याण से जुड़े संदेश साझा किए।

 ⁠

ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

PM Modi in Raipur: इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने आध्यात्मिकता, सकारात्मक सोच और समाज सेवा पर अपने विचार साझा किए।

राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

शाम को प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित किया और राज्य के विकास से जुड़े कई नए परियोजनाओं की घोषणा की।

पूरे नवा रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। आम नागरिकों के लिए ड्रॉप सुविधा उपलब्ध कराई गई थी और आसपास के गांवों में सशस्त्र जवानों का सुरक्षा घेरा रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।