PM Modi in Chittorgarh: ‘छेनू’ का डायलॉग चिपका गए पीएम मोदी, कहा- ‘…बोल देना मोदी आया था’, कुछ याद आया

'छेनू' का डायलॉग चिपका गए पीएम मोदी, कहा- 'बोल देना मोदी आया था', कुछ याद आया! Keh Dena Chenu Aaya Tha pm modi says

  •  
  • Publish Date - October 2, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - October 2, 2023 / 03:53 PM IST

चित्तौड़गढ़: Keh Dena Chenu Aaya Tha पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। चुनावी दौरे की इस कड़ी में पीएम मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे, यहां उन्होंने विशाल जनसभा को सबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकार पर करारा प्रहार किया। लेकिन पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान एक डायलॉग बोले, जिसे उन्होंने एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘मेरे अपने’ से कॉपी किया था। तो चलिए जानते हैं क्या बोले पीएम मोदी?

Read More: PM Modi’s visit to Gwalior: ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी, चंबल की जनता को करेंगे संबोधित 

Keh Dena Chenu Aaya Tha पीएम मोदी ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सीएम आजकल क्या बोल रहे हैं वो आग्रह कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए। तो पहले आपने पराजय स्वीकार कर ली, मैं इसके लिए गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। मोदी ने कहा कि गहलोत जी आ इतनी ईमानदारी से कह रहे तो मोदी तो अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि गहलोत जी की जनहित की किसी योजना को बीजेपी रोकेगी नहीं। ये मोदी की गारंटी है. मोदी के गारंटी का मतलब है कि हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।

Read More: PM Modi’s visit to Gwalior Live Update: ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी, देंगे कई विकास कार्यों की सौगात 

आज मैं राजस्थान के हर गरीब और दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं। मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा, पक्का घर देगा। अबत क चार करोड़ घर बना दिए है, जिनका बाकी रहा है काम चालू है। आपका घर भी बनेगा ये मोदी की गारंटी है। आपके गांव में ऐसा कोई भी गरीब परिवार हो, जिसके पास पक्की छत नहीं है। उसको बता देना कि मोदी आया था। सांवलिया सेठ के चरणों में बैठकर बोलके गया है कि तेरा भी पक्का घर बन जाएगा। अगर पीएम मोदी के ‘देना कि मोदी आया था’ वाली लाइन को गौर करते हुए फिल्मी डायलॉग पर नजर डालें तो फिल्म ‘मेरे अपने’ में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था ‘बोल देना छेनू आया था।’ इस डायलॉग से शत्रुघ्न सिन्हा का ना छेनू पड़ गया था।

Read More: Cricket WorldCup 2023: ICC सख्त.. इस बार टाई मुकाबले का फैसला “ज्यादा बाउंड्री” नियम से नहीं.. चाहे जितने बार हो मैच टाई ऐसे निकलेगा नतीजा

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है। जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी! जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं।’ उन्होंने कहा कि जब मेवाड़ से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता हैं। अपराध के मामले में राजस्थान टॉप पर आता हैं। दंगों में कोनसा राज्य टॉप पर आता हैं, हमारा राजस्थान। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बड़े दुख के साथ पूछना चाहता हूं क्या इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था।

Read More: खेत में इस हालत में मिला मंदिर का पुजारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

पेपर लीक के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं कि पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जाएगा, उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। कांग्रेस वोट पाने के लिए भाती भाती के छल करती रहती हैं। में राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं की पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जायेगा।’

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp