खेत में इस हालत में मिला मंदिर का पुजारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
खेत में इस हालत में मिला मंदिर का पुजारी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! Priest's dead body found in field
प्रयागराज: Priest’s dead body found in field उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर में सोमवार सुबह एक मंदिर के पुजारी का शव खेत में पाया गया। नवाबगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव का हाथ पैर कपड़े से बंधा था और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।
Priest’s dead body found in field अधिकारी के मुताबिक, पुजारी मणींद्र नाथ तिवारी (50) का शव सोमवार सुबह खेत में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई और मौके पर पाया गया कि तिवारी के शव का हाथ पैर कपड़े से बंधा था और मुंह में कपड़ा ठूसा गया था।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तिवारी की मौत दम घुटने से हुई प्रतीत होती है। अधिकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

Facebook



