अद्भुत! बानर के रूप में रामलला के दर्शन करने पहुंचे हनुमान! चाहकर भी नहीं रोक पाए सुरक्षाकर्मी
Hanuman should see Ramlala in ram mandir : राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को शाम 5.30 बजे एक वानर कहीं से आया और मंदिर में घुस गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने तमाम तरीके से वानर को रोकने का प्रयास किया लेकिन बंदर ने अंतत भगवान राम की मूर्ति के पास तक पहुंचने में कामयाब रहा।
Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary Special | Source : File Photo
अयोघ्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बहु प्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण हो गया है। 22 जनवरी को पीएम मोदी ने भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। 22 जनवरी को सिर्फ आमंत्रित सदस्यों को ही भगवान राम के दर्शन के लिए अनुमति दी गई थी। उसके बाद 23 जनवरी को रामलला की मूर्ति के दर्शन के लिए सभी को अनुमति दी गई और सब के लिए दर्शन करने की अनुमति के बाद एक आश्चर्यजनक रूप से वाक्या हुआ।
दरअसल, राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को शाम 5.30 बजे एक वानर कहीं से आया और मंदिर में घुस गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने तमाम तरीके से वानर को रोकने का प्रयास किया लेकिन बंदर ने अंतत भगवान राम की मूर्ति के पास तक पहुंचने में कामयाब रहा। इस बात की जानकारी राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। इस आशय का उन्होंने एक नोट भी इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसा कि स्वयं हनुमान जी ही वानर के रूप में भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि भगवान राम और हनुमान का रिश्ता अनोखा है, सबसे पावन है और सभी को नेक सीख देने वाला है, ऐसा माना जाता है कि जहां राम होते हैं वहां हनुमान जरूर रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर से इस बात को सिद्ध किया है।
View this post on Instagram

Facebook



