Invitation for Ram Mandir News : कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने पर मचा बवाल, इकबाल अंसारी ने कहा- ‘मैं समारोह में जरूर जाऊंगा’
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर इकबाल अंसारी का बयान!Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Iqbal Ansari
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Iqbal Ansari
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Iqbal Ansari : नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं उधर बुधवार को राम मंदिर निमंत्रण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई थी। जहां कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं के इस फैसले के बाद कई बयानबाजी सामने आ रही है।
क्या कहते हैं अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta Invitation on Iqbal Ansari : कांग्रेस नेताओं द्वारा अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा,”यह एक धार्मिक मामला है। कौन इसमें भाग लेगा और कौन नहीं यह व्यक्तियों का व्यक्तिगत मामला है।” मैं अयोध्या का निवासी हूं और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। मुझे भी निमंत्रण मिला है और मैं इसमें शामिल होऊंगा…”
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | On several Opposition leaders declining the invitation to Ram Temple’s ‘pranpratishtha’ ceremony, former litigant in Ayodhya land dispute case, Iqbal Ansari says, “This is a religious matter. Who will attend and who won’t is a personal matter of… pic.twitter.com/58uiyfTh1b
— ANI (@ANI) January 11, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिया ये बयान
उधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार करने के लिए बुधवार को कांग्रेस की निंदा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता विपक्षी दल का बहिष्कार करेगी।
यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाने वाले ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण का भी वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का स्वभाव, चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता। ये वही कांग्रेस है, जिसने शपथ पत्र देकर श्री राम को काल्पनिक बताया था। ये वही कांग्रेस है, जिसने वादा किया था कि हम उसी स्थान पर दोबारा बाबरी मस्जिद बनवाएंगे।

Facebook



