Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरी हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, साष्टांग होकर पीएम मोदी ने लिया रामलला का आर्शीवाद, देखें तस्वीरें
Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरी हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, साष्टांग होकर पीएम मोदी ने लिया रामलला का आर्शीवाद, देखें तस्वीरें
- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है।
- पूरी अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं, भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है।
- राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा.अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की।
- बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे।
- गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
- नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक मोदी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया।
- गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया।
- पीएम मोदी क्रीम रंग की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अभिषेक समारोह के लिए ‘संकल्प’ लिया।
- प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है।
- पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भगवान राम के सामने दंडवत हुए थे। वहीं, इस बार राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद पीएम मोदी साष्टांग हुए।
- बता दें कि पीएम मोदी रामलला की पूजा के लिए मुख्य यजमान बने और उन्होंने 11 दिनों के यम नियम का पालन भी किया है।

Facebook



