Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को राममय होगी किष्किंधा नगरी, राज्य के लगभग 34 हजार मंदिरों में होगी विशेष पूजा
Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को राममय होगी किष्किंधा नगरी, राज्य के लगभग 34 हजार मंदिरों में होगी विशेष पूजा
Special puja will be held in 34 thousand temples of Karnataka
Ram Mandir Ayodhya: कर्नाटक। वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है जब रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होने वाले हैं। अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए खास तैयारियां की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रामलला के प्रण प्रतिष्ठा के दिन कर्नाटक के 34 हजार मंदिरों में विशेष पूजा किया जाएगा।
Read more: Ram Mandir Pran Pratistha News : जेलों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, कैदियों को मिलेगी हनुमान चालीसा
राज्य के 34 हजार मंदिरों में होगी विशेष पूजा
कर्नाटक सरकार के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बताया है कि सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें राज्य के 34 हजार मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष पूजा आयोजित करने का आदेश दिया गया है। आदेशानुसार, राज्य के 34 हजार मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष पूजा आयोजित की जाएगी। वहीं, कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने भी खुशी जताते हए तंज कसा और कहा कि सरकार को सदबुद्धि आ गई है।
Read More: Ayodhya Surya Stambh: सूर्य स्तंभ से सज रही सूर्यवंशी प्रभु श्री राम की नगरी, रात में भी दिखेगा सूरज की रोशनी जैसा नजारा
बता दें कि साल 1992 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान हुए दंगे के मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक हिंदू कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था। भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को बदले की राजनीति बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला था। इस मामले को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कांग्रेस सरकार बैकफुट पर दिखी। वहीं, अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य के 34 हजार मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित करने के फैसले को उसी दृष्टि से देखा जा रहा है।

Facebook



