Aaj ka Rashifal: इन पांच राशि वालों की आज से बदलेगी तकदीर, माता लक्ष्मी का मिलेगा साथ, लेकिन ये रहें सतर्क

Aaj ka Rashifal: इन पांच राशि वालों की आज से बदलेगी तकदीर, माता लक्ष्मी का मिलेगा साथ, लेकिन ये रहें सतर्क

This Zodiac signs will earn money and become rich Today

Modified Date: January 13, 2023 / 08:53 am IST
Published Date: January 13, 2023 8:53 am IST

Aaj ka Rashifal मेष राशि

जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव….

व्यसन से अपयष…

 ⁠

Aaj ka Rashifal उपाय –

ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें….

पौधे का दान करें…..

इलायची खायें एवं खिलायें…..

वृषभ राशि –

नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….

बेवजह विवाद….

स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….

Read More: बैन होगी Apple Watch!… कंपनी ने किया इस नियम का उल्लंघन 

शनि के उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें…..

उड़द या तिल दान करें….

मिथुन राशि –

कार्य में तेजी दिखाई देगी….

वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना….

आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए…..

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

कर्क राशि –

प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….

परिवार का साथ दिन को बेहतर बना सकता है….

छुट्टियों का आनन्द लेंगे…

Read More: India news today in hindi 13 january : JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

सिंह राशि –

नई विद्या का प्रषिक्षण लेंगे…..

नये योजना से कार्य करने से लाभ…

नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा….

असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –

ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

कन्या राशि –

नवीन कार्य में सफलता…..

भागीदारी से लाभ…..

रोग से कष्ट….

मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..

हनुमानजी की उपासना करें..

तुला राशि –

संतान की अनुषासनहीनता से दुखी होंगे….

काम में मन नहीं लगेगा….

व्यवहार में चिड़चिड़ापन…

राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

काली चीजों का दान करें….

वृश्चिक राशि –

वाहन या मकान में बदलाव….

करीबी दोस्तो से विवाद…

उदर विकार…

सूर्य के निम्न उपाय आजमायें-

ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,

लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,

Read More: आज मार्गी होंगे मंगल, ये पांच राशि वाले जातक होंगे मालामाल, हर क्षेत्र में करेंगे तरक्की 

धनु राशि –

आत्मविष्वास से कार्य में लाभ…

घरेलू सुख में वृद्धि….

फूड पाइजनिंग….

शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए –

‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

मकर राशि –

धार्मिक स्थल की यात्रा के योग….

जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट…

मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें…

कुंभ राशि –

अपयष की संभावना….

प्रेमसंबंधों में प्रगाढ़ता….

मातृपक्ष से लाभ…

चंद्रमा के निम्न उपाय करें –

ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें…

दूध, चावल, का दान करें…

मीन राशि –

परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न….

दोस्तों तथा परिचितों का साथ….

गुरू के लिए निम्न उपाय करें-

ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…

कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें…

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"