CLOSED

India news today in hindi 13 january : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से की मुलाकात

India news today in hindi 13 January: BJP National President JP Nadda met Suriname President Chandrika Prasad Santokhi

India news today in hindi 13 january : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से की मुलाकात
Modified Date: January 13, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: January 13, 2023 8:11 am IST

India news today in hindi 13 january : दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की।

राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंपी गई है : गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू कश्मीर : राजौरी आतंकवादी हमले की जांच NIA को सौंपी गई है। NIA और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर इस घटना की जांच करेगी। विगत डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुईं हैं उन्हें भी सामने रखते हुए जांच की जाएगी। इसके साथ ही आगे अमित शाह ने कहा मृतकों के परिवार वालों से मैंने फोन पर बात की है। मैं उनसे मुलाकात के लिए वहां खुद जाने वाला था लेकिन आज मौसम के कारण हम वहां पहुंच नहीं पाए। उनकी बातों को सुना है और मैंने उपराज्यपाल मनोज जी से भी बात की है। जान गंवाने वालों का हौसला देश के लिए उदाहरण रूप है: गृह मंत्री अमित शाह

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी। उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की पुष्टि। उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके शरद यादव का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ। शरद यादव अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जेडीयू पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को श्रद्धांजलि दी।

 

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.