Akshaya Tritiya 2023 : इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानें यहां

Akshaya Tritiya 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न

Akshaya Tritiya 2023 : इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानें यहां
Modified Date: May 9, 2024 / 06:06 pm IST
Published Date: April 7, 2023 11:33 am IST

नई दिल्ली : Akshaya Tritiya 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न होने वाला। अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ काम, जप-तप, दान-पुण्‍य अक्षय फल देते हैं। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन सोना खरीदने से अपार सुख-समृद्धि मिलती है। चूंकि इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन सोना खरीदने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें : Gumrah Movie Review : रीमेक के नाम पर धोखा है Aditya Roy Kapoor की गुमराह, फैंस बोले – इससे अच्छा Original Film थडम देख लो… 

ये है अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले शुभ योग और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया यानी कि वैशाख शुक्‍ल की तृतीया तिथि 22 अप्रैल की सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन सौभाग्‍य के दाता देवगुरु बृहस्‍पति भी गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे। 12 साल बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। लिहाजा अक्षय तृतीया के दिन गुरु का गोचर करना बेहद शुभ फल देगा।

 ⁠

अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। वहीं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल 2023 की सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : Anganwadi Time Table: आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, अब सिफ 4 घंटे के ​लिए खुलेंगे केंद्र

अक्षय तृतीया पर बन रहे 6 शुभ योग

Akshaya Tritiya 2023 : पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया पर 6 बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा। इस दिन सोने-चांदी की खरीददारी करना साल भर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाएगा, इससे घर में खूब धन-दौलत और खुशियां आएंगी।

आयुष्मान योग- 21 अप्रैल सुबह 11 बजे से 22 अप्रैल सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक।
सौभाग्य योग- 22 अप्रैल सुबह 9 बजकर 26 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 8 बजकर 22 मिनट तक।
त्रिपुष्कर योग- 22 अप्रैल सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक।
रवि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक।
अमृत सिद्धि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.