अगर सास-बहू में होती है खटपट, तो लिविंग में रख दीजिए 5 रुपए की ये चीज, फिर देखिए कमाल

अगर सास-बहू में होती है खटपट, तो लिविंग में रख दीजिए 5 रुपए की ये चीजः Alum ends the dispute between mother-in-law and daughter-in-law

अगर सास-बहू में होती है खटपट, तो लिविंग में रख दीजिए 5 रुपए की ये चीज, फिर देखिए कमाल
Modified Date: November 29, 2022 / 10:20 am IST
Published Date: February 16, 2022 9:18 pm IST

Alum ends the dispute : यदि आप किसी भी पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। फिटकरी का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में एंटीसेप्टिक तौर पर किया जाता है। काला नमक या खड़े नमक की तरह नजर आने वाली फिटकरी आपकी सेहत के साथ कई कष्टों का निवारण भी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि गुलाबी फिटकरी भी वास्तु के क्षेत्र में चमत्कारी प्रभाव रखती है। वास्तु कहता है कि लिविंग रूम जहां घऱ के लोग अक्सर साथ बैठते हैं, वहां एक कौने में किसी बर्तन में छिपाकर गुलाबी फिटकरी रख देनी चाहिए। इससे घर के हर सदस्य का स्वभाव अच्छा होगा और सास बहू या बाप बेटे की होने वाली लड़ाई अपने आप रुक जाएगी।

Read more : छत्तीसगढ़ के 30 छात्रों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 

Alum ends the dispute अगर आप अक्सर तनाव में रहते हैं और घर में घुसते ही आपको चिंता होनी शुरु हो जाती है तो मेन गेट के पीछे गुलाबी फिटकरी रखने से तनाव कम होगा। अगर रात में नींद नहीं आती या पति पत्नी के बीच तनाव के चलते नींद पर असर पड़ता है तो बेडरूम में गुलाबी फिटकरी रख देनी चाहिए। ये तनाव और निगेटिविटी को चूस लेती है और खत्म कर डालती है जिससे रिश्तों के फिर से मधुर होने पर घर परिवार फिर से सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।

 ⁠

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 1388 नए कोरोना मरीज, 3 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 3 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज 

जिन लोगों को बार बार बुरी नजर लगती है , उनके ऊपर भी रोज गुलाबी फिटकरी का फेर करना चाहिए। गुलाबी फिटकरी हाथ में लेकर नजर के शिकार इंसान के ऊपर से दो तीन बार घुमा लें और बाहर फेंक दे। इससे बुरी नजर उतर जाएगी।

Read more : छत्तीसगढ़: पुलिस जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, बीजेपी कार्यालय में तैनात था जवान 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।