छत्तीसगढ़ के 30 छात्रों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020-21 के तहत राज्य से विज्ञान एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में मूल विचारों एवं नवाचारों में 3678 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ था, इनमें से 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर चयनित हुए है।

छत्तीसगढ़ के 30 छात्रों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना

inspire_award

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 16, 2022 8:58 pm IST

रायपुर, 16 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ राज्य के 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए ये मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, बायोडिजेबल एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2020-21 के तहत राज्य से विज्ञान एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में मूल विचारों एवं नवाचारों में 3678 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ था, इनमें से 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर चयनित हुए है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है। राज्य से हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते रहे है। यह राज्य में विज्ञान के प्रति बच्चों की रूझान एवं नवाचार का द्योतक है।

read more: मध्यप्रदेश में आज मिले 1388 नए कोरोना मरीज, 3 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 3 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज

गौरतलब है कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि और रूझान बढ़ानेे, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क क्षमता का विकास करने नन्हें बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित है। स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जिन विद्यार्थियों के मॉडल चयनित हुए है, उनमें दुर्ग जिले के विद्यार्थी रूपेश यादव ने बिल्डिंग मटेरियल लिफ्टिंग बॉक्सकेट फॉर मानसून, आशीष सोनी ने स्मार्ट डस्टबिन विथ ड्राई एण्ड वेट डस्ट सेपरेशन, दामिन साहू ने मल्टीपरपस मेकेनिकल मशीन, अनमोल मालवीय ने रोबोटिक हैण्ड, हरित चनचानी ने चाइल्ड लॉक एलपीजी सिलेण्डर और लीलाधर साहू ने स्मार्ट व्हील ओपनर फॉर कार का मॉडल प्रस्तुत किया था।

 ⁠

read more:बुर्किना फासो के जुंटा नेता ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली

इसी प्रकार सरगुजा जिले के रूपदेव ने चेयर एण्ड स्टेयर्स, सूरजपुर जिले की तुलेश्वरी यादव ने गेसचर कंट्रोल क्रॉप कटर रोबोट, राजनांदगांव के अनमोल साव ने मल्टीपरपस स्मार्ट व्हील चेयर, रायपुर के अदित सिंह ने बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेट डिस्पोजेएबल कप विथ एम्बडेड मेडिशनल इम्यूनोबूस्टर हर्ब्स मिक्सर, रायपुर की ही कुमारी मोनिका ने भार विभक्त, रायगढ़ के आयुषमान त्रिपाठी ने द स्मार्ट क्लाथ एण्ड शू डायर मशीन, रायगढ़ के ही अंकेश कुमार झा ने ऑल इन वन सेनेटाईजर मशीन, महासमुंद की रितु निषाद ने मूवर फॉर द फिक्सड एण्ड हेवी आब्जेक्टस्, कोरबा की पूनम कुमारी रोहिदास ने सेफ्टी बैंड फॉर चिल्ड्रन, कोरबा के ही तेजकुमार ने एसेशिरिज फॉर ब्रिक-टिलिंग वरकर्स ऑन द हेड, कोण्डागांव के सुरेन्द्र नेताम ने स्मार्ट अलार्म फॉर प्रोटेक्शन फ्रॉम कोविड-19, कबीरधाम की राजकुमारी श्रीवास ने एड ब्रेल सिस्टम इन इंडेक्शन कूकर, जांजगीर-चांपा के उमेश कुमार ने क्लाथ ड्रायिंग मशीन, गरियाबंद की चंचल निर्मलकर ने अस्वस्थ बुजुर्ग के लिए सुरक्षित बिस्तर का मॉडल बनाया था।

read more:अफगानिस्तान टीम के सारे सदस्य कोरोना जांच में नेगेटिव

धमतरी जिले की कुमारी दीपिका ने मेकिंग फूड बर्निंग इंडिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लक्की ने लो-कॉस्ट प्रोटेबल चिरौंजी डिकोर्टिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के ही सागर भास्कर ने कोकोनट पीलिंग कम डिहस्किंग मशीन, बिलासपुर जिले के तरूण मैत्री ने मि.डॉक्टर रोबोट, बिलासपुर के ही अनुराग कश्यप ने मोबाईल कंट्रोल व्हिपर, बस्तर की खुशबू शर्मा ने डुपट्टा सेंसर इन द व्हीकल, बलौदाबाजार के डेविड साहू ने रिक्शा पैरदान, बलोदाबाजार के ही अविजित कटारिया ने सिक्योर यूएसबी पोर्ट, बालोद के अमीन साहू ने एंटी स्पीड सिस्टम और मुंगेली की खुशी ने मल्टीपरपस रूरल गैस फायर का मॉडल प्रस्तुत किया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com