सुशांत केस की तरह ‘साधुओं’ की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच: स्वामी अवधेशानंद
सुशांत केस की तरह 'साधुओं' की हत्या मामले में हो सीबीआई जांच: स्वामी अवधेशानंद
मुंबई। जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाराष्ट्र के पालघर में हुए साधुओं के हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। गिरी ने समाचार न्यूज एजेंसी एनएनआई से चर्चा करते हुए कहा कि पालघर में ‘साधुओं’ की हत्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय नहीं होने के कारण गुस्सा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरह ही इस मामले की जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए।
Read More News: जीभ लपलपाते टॉयलेट से निकला सांप, शख्स के उड़ गए होश.. वीडियो वायरल
गिरि ने आगे कहा कि धार्मिक संगठन और श्रद्धालु यही चाहते हैं कि पालघर में साधुओं की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हवाले कर देनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि पालघर के गढ़चिंचले गांव के पास 16 अप्रैल की रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की बच्चा चोरी करने के शक में लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
There has been no action over killing of ‘sadhus’ in Palghar. There’s anger as justice hasn’t been served. Like #SushantSinghRajputCase, CBI must probe it. This is what religious groups & devotees want. The probe should be handed over to CBI: Swami Avdheshanand Giri, Juna Akhara pic.twitter.com/h0HrhrZVXa
— ANI (@ANI) August 20, 2020
ये साधु अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस मामले पर महाराष्ट्र में कई नेताओं के बयान सामने आए थे। वहीं इस मामले में जूना अखाड़े के स्वामी जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद ने सीबीआई जांच की मांग रखा है।
Read More News: छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

Facebook



