Diwali 2025 Shubh Muhurt: आज शाम सिर्फ इतनी देर रहेगा लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त! दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, जानिए विधि और पूजा में क्या करें

Diwali 2025 Shubh Muhurt: आज शाम सिर्फ इतनी देर रहेगा लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त! दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, जानिए विधि और पूजा में क्या करें

Diwali 2025 Shubh Muhurt: आज शाम सिर्फ इतनी देर रहेगा लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त! दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, जानिए विधि और पूजा में क्या करें

Diwali 2025 Shubh Muhurt/Image Source: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: October 20, 2025 4:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लक्ष्मी पूजन आज शाम कब करें?
  • जानिए सटीक मुहूर्त,
  • विधि और पूजा में क्या करें–क्या न करें

नई दिल्ली: Diwali 2025 Shubh Muhurt:  आज पूरे देश में रोशनी का सबसे बड़ा पर्व दीपावली अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर गली, हर घर दीपों की जगमग रोशनी से नहा उठा है। बाजारों में रौनक है, और लोगों में उत्साह चरम पर है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय, असत्य पर सत्य की जीत और नए आरंभ का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्षों का वनवास पूर्ण कर माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके आगमन पर अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपों से सजाया था। तभी से दीपावली पर दीप जलाने की परंपरा चली आ रही है।

इसके अलावा यह भी माना जाता है कि दीपावली की रात्रि को मां लक्ष्मी धन, वैभव और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं और उन्होंने भगवान विष्णु को अपना पति रूप में स्वीकार किया।

Diwali 2025 Shubh Muhurt:  इस वर्ष दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए तीन प्रमुख शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पूजा के इन मुहूर्तों में मां लक्ष्मी की विधिवत आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। प्रदोष काल शाम 5:46 बजे से रात 8:18 बजे तक और वृषभ काल शाम 7:08 बजे से रात 9:03 बजे तक है वहीं सर्वोत्तम मुहूर्त में वृषभ + प्रदोष काल का संयोग शाम 7:08 बजे से रात 8:18 बजे तक जिसकी कुल अवधि 1 घंटा 11 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह तीसरा मुहूर्त लक्ष्मी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस समय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा, भक्ति और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।