अगर आपको भी सपने में दिखती है ये चीजें, तो जल्द बदलने वाली है आपकी किस्मत, रंक से बनेंगे राजा

See these three things in dreams : सोते समय सपना आना आम बात है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में सपनों का महत्व होता है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के

अगर आपको भी सपने में दिखती है ये चीजें, तो जल्द बदलने वाली है आपकी किस्मत, रंक से बनेंगे राजा

sapne me kisike sath sex karna

Modified Date: January 23, 2023 / 08:58 pm IST
Published Date: January 23, 2023 8:58 pm IST

नई दिल्ली : See these three things in dreams : सोते समय सपना आना आम बात है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र में सपनों का महत्व होता है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ होने का इशारा करते हैं। इसी तरह ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जो हमें दिखाई तो देती हैं, लेकिन उसका मतलब हमें नहीं पता चलता है। यही सपने मन में सवाल बनकर रह जाते हैं। हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे सपनों के बारे में जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्षों का ऐलान, नसीर खान को मिली रायपुर शहर की जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची 

सपने में सोने की अंगूठी पहने देखने पर मिलता है जीवनसाथी

See these three things in dreams :  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जो लोग को सोने की अंगूठी पहने देखते हैं, उन्हें बहुत जल्द अपना जीवनसाथी मिलता है। साथ ही किसी के पास की धन की कमी हो और वो सपने में चकोर पक्षी को देखे तो उसकी किस्मत के सितारे उभरने में देर नहीं करते। ऐसे व्यक्ति को अच्छा जीवनसाथी तो मिलता ही है साथ में पैसा भी खूब मिलता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Shani gochar 2023 : इस दिन से चांदी के पाए पर चलेंगे शनि, इन तीन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, धन लाभ के साथ होगी तरक्की 

सपने में खेल देखने से जल्द मिलती खुशखबरी

See these three things in dreams :  वहीं, अगर आप सपने में हरे भरे खेल देख रहे हैं तो ये आपके लिए शुभ संकेत है। इससे जल्दी ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अगर आपको सपने में शंख बजने की आवाज सुनाई देती है या फिर बजता हुआ शंख दिखाई देता है तो ये इस बात का संकेत करता है कि आपको जल्द ही धन मिलने वाला है। सपने में अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कोई महिला लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार के साथ दिखाई दे तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि महालक्ष्मी की कृपा आप पर जल्द ही बनाने वाली है।

यह भी पढ़ें : 10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी, 98 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल 

सपने में मछली दिखने को माना जाता है शुभ

See these three things in dreams :  सपने में अगर मछली दिखे तो ये शुभ माना जाता है। सपने में मछली देखने का मतलब है कि आपको जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यह किसी नए काम के शुरू होने के भी संकेत देती है। सपने में सुनहरी मछली दिखाई देना प्यार और सम्मान मिलते का संकेत देता है। आप सपने में सुनहरी मछली को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको आपके परिवार के लोगों या फिर रिश्तेदारों से खूब प्यार मिलने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.