kartik Purnima 2025: घाटों पर आस्था का सैलाब…कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया पवित्र स्नान, देखिए अनूठा नजारा…

आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर काशी में हरकी पौड़ी और अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आध्यात्मिक रंग बिखेर रही है।

kartik Purnima 2025: घाटों पर आस्था का सैलाब…कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया पवित्र स्नान, देखिए अनूठा नजारा…

Kartik Purnima 2025

Modified Date: November 5, 2025 / 10:44 am IST
Published Date: November 5, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर गंगा तट पर आस्था का भव्य दृश्य।
  • श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन, हवन और दान के माध्यम से पुण्य संचय किया।
  • दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चार ने घाटों का वातावरण आध्यात्मिक बना दिया।

kartik Purnima 2025: आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर काशी में हरकी पौड़ी और अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आध्यात्मिक रंग बिखेर रही है। भोर से ही उत्तर भारत के विभिन्न प्रांतों और देश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालू पवित्र गंगा तट पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। ठिठुरन भरी सुबह और शीतल हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह है।

लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

हरकी पौड़ी, मालवीय द्वीप और आसपास के घाटों पर लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और यह विष्णुलोक की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का पर्व मना रहे हैं।

दीपों की झिलमिलाहट, जलती हुई मोमबत्तियां और पवित्र मंत्रोच्चारों के बीच गंगा तट पर हरिद्वार का दृश्य भक्तों को अत्यंत आध्यात्मिक अनुभूति दे रहा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर रेल हादसे में BSC की छात्रा प्रिया की मौत, इधर अपनी मां को तलाश रही बेटी

Jabalpur News: मौत के मुंह से खींचकर महिला ASI को RPF ने बचाया… 1 मिनट में हुई जिंदगी और मौत की जंग, CCTV में कैद साहस


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।