Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ
Place both your hands on my head, Baba, if you want to give, Give me companionship for many lives
Dena ho to dijiye janam janam ka saath
Krishna Bhajan : आईये प्रभु की भक्ति में लीन होकर सुने ये दिव्य भजन
“देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”
मेरे सर पर रख बाबा,
अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ।।
मेरे सर पर रख बाबा – (२)
अपने दोनों यह हाथ
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ।। (२)
Krishna Bhajan
देने वाले श्याम प्रभु से,
धन और दौलत क्या मांगे ।
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।
मेरे जीवन में अब कर दे,
तू कृपा की बरसात ॥
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥
Krishna Bhajan
श्याम तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है ।
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है ।
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥
Krishna Bhajan
झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छईया कर दे तू ।
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू ।
मेरा रास्ता रौशन कर दे,
छायी अन्धिआरी रात ॥
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥
Krishna Bhajan
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो ।
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से घबराते हो ।
चाहे जैसे रख बनवारी,
बस होती रहे मुलाक़ात ॥
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥
————–
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Facebook



