Lakshmi Vinayak Mantra : कमल के गट्टे की माला की सहायता से धनतेरस और दिवाली पर 108 बार करें लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप, होंगे चमत्कारी लाभ

Chant Lakshmi Vinayak Mantra 108 times on Dhanteras and Diwali with the help of a garland of lotus seeds, you will get miraculous benefits

Lakshmi Vinayak Mantra : कमल के गट्टे की माला की सहायता से धनतेरस और दिवाली पर 108 बार करें लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप, होंगे चमत्कारी लाभ

Lakshmi Vinayak Mantra

Modified Date: October 23, 2024 / 05:51 pm IST
Published Date: October 23, 2024 5:51 pm IST

Lakshmi Vinayak Mantra : परम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा के साथ महालक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इन दोनों देवी-देवता की पूजा से सभी संकट दूर होते हैं। गणेशजी जी की कृपा से रिद्धि-सिद्धि मिलती है और महालक्ष्मी की कृपा से गरीबी दूर होती है। मान्यता है की लक्ष्मी विनायक मंत्र का 108 बार जाप करने से हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है, सभी संकटों से मुक्ति मिलती है, सुख समृद्धि मिलती हैं अथवा धन लाभ होता हैं, सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Lakshmi Vinayak Mantra : आईये यहाँ सुनें और करें लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप (108 बार)

लक्ष्मी-विनायक मंत्र
“श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरदे सर्वजनं में वशमानय स्वाहा”॥
– पूजा में इस लक्ष्मी-विनायक मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जाप के लिए कमल के गट्टे की माला का उपयोग करना चाहिए। ध्यान रखें मंत्र का जप सही उच्चारण के साथ करना चाहिए।

 ⁠

Lakshmi Vinayak Mantra

किसी भी कार्य के शुरू में गणेश जी को इस मंत्र से प्रसन्न करना चाहिए –
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा॥

Lakshmi Vinayak Mantra

श्री गणेश बीज मंत्र –
ॐ गं गणपतये नमः

Lakshmi Vinayak Mantra

लक्ष्मी बीज मन्त्र:-
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः

———-

Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Ganesh Chalisa with Lyrics : प्रथम पूज्य गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना के बाद ज़रूर पढ़ें गणेश चालीसा का पाठ, सभी अड़चने होंगी दूर

Lakshmi Chalisa : धनतेरस और दिवाली पर ज़रूर पढ़ें श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ एवं आरती, “होगी बेशूमार धन दौलत की वर्षा” और सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

Shri Kuber 108 Names : धनतेरस पर ज़रूर करें धन के देवता श्री कुबेर जी के अत्यंत प्रभावशाली 108 नामों का जाप, होगी अपार धन की वर्षा

Kanakdhara Stotram : देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए धनतेरस और दिवाली पर ज़रूर पढ़ें अत्यंत शीघ्र फलदायी कनकधारा स्तोत्र की कथा एवं सम्पूर्ण पाठ का लाभ

Kuber Dev ki Aarti : इस दिवाली और धनतेरस पर बना महायोग, ज़रूर करें कुबेर देव की ये ख़ास आरती और मंत्रों का जाप, धन की होगी ऐसी वर्षा की संभालना हो जायेगा मुश्किल

Dhanvantari Stotra : इस अतिआवश्यक एवं कल्याणकारी स्तोत्र के बिना अधूरी है धनतेरस की पूजा

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.