भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा लिंगेश्वरी माता मंदिर का पट, मंदिर समिति करेगी पूजा-अर्चना

भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा लिंगेश्वरी माता मंदिर का पट, मंदिर समिति करेगी पूजा-अर्चना

  •  
  • Publish Date - August 31, 2020 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

कोंडागांव: ग्राम आलोर स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता मंदिर इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे। प्रतिवर्ष की भांति भाद्रपद माह में लिंगेश्वरी माता मंदिर समिति के द्वारा 02 सितंबर 2020 को खुलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन एवं मंदिर समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 02 सितम्बर को केवल मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने पंच-सरपंचों को लिखा छत्तीसगढ़ी में पत्र, की पोषण माह में सहयोग और भागीदारी की अपील

क्षेत्र के ग्रामीण, दूरस्थ अंचल एवं अन्य क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध होगा। इस दौरान प्रतिवर्ष यहां वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता था परन्तु इस वर्ष मेले को भी प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है।

Read More: धार्मिक आयोजन के दौरान नक्सलियों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष के पिता को उतारा मौत के घाट, पांच सौ से अधिक लोग थे मौजूद