Surya-Guru Milan: इन तीन राशियों के लिए बेहद खास होगा मई का महीना, मिलेगा प्रमोशन, धन-दौलत में होगी वृद्धि
Surya-Guru Milan: इन तीन राशियों के लिए बेहद खास होगा मई का महीना, मिलेगा प्रमोशन, धन-दौलत में होगी वृद्धि Surya-Guru Milan in Vrish Rashi
Surya-Guru Milan
Surya-Guru Milan: वैदिक ज्योतिश शास्त्रों में हर ग्रह का विशेष महत्व होता है, जो समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। इनके इस परिवर्तन से सभी पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी बीच ज्योतिष गणना के अनुसार 12 साल बाद गुरु और शुक्र ग्रह वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे है। बता दें की वृष राशि में शुक्र और गुरु का मिलन बहुत सालों बाद होने जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार 14 मई को सूर्य ग्रह मेष राशि से निकलकर वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके एक महीने बाद तक यानी 14 जून तक सूर्य इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इससे इन तीन राशियों पर विशेष कृपा बरसेगी
Read more: 1 मई को देवगुरु बृहस्पति करने जा रहे गोचर, इन तीन राशियों पर बरसेगी धन कुबेर की कृपा, राजा की तरह बिताएंगे जीवन
वृष राशि
वृष राशि में होने जा रहे शुक्र और गुरु के मिलन से जातकों को तगड़ा धन लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की करेंगे। पारिवार के सदस्यों के बीच चल रहे वाद विवाद दूर होंगे। जीवनसाथी के साथ मधुरता बनी रहेगी।
मिथुन राशि
वृष राशि में होने जा रहे शुक्र और गुरु के मिलन से मिथुन राशि वालों को बेहद शुभ फल देगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी। व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। धनलाभ के भी प्रबल योग बन रहे हैं। करी कर रहे लोगों से बॉस खुश हो सकते हैं । सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।
वृश्चिक राशि
Surya-Guru ka Milan: वृष राशि में होने जा रहे शुक्र और गुरु के मिलन से वृश्चिक राशि के जातकों को खूब सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लंबे समय से रूकी हुआ धन वापस मिलेगा। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। पार्टनर का साथ मिलेगा। कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Facebook



