आज मेष, वृषभ, तुला समेत इन छह राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा, धन-दौलत में होगी खूब वृद्धि

Kalanidhi Yoga आज मंगलवार 12 सितंबर का दिन मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला और मिन सहित कई राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 08:37 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 08:37 AM IST

Luck of these 4 zodiac sign will shine

Kalanidhi Yoga: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) किया जाता है। इसी के साथ आज आज चंद्रमा स्वराशि कर्क में गोचर करते हुए शुक्र के साथ मिलकर कलानिधि योग बना रहे हैं जबकि आज अश्लेषा उपरांत मघा नआज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) किया जाता है। इसी के साथ आज आज चंद्रमा स्वराशि कर्क में गोचर करते हुए शुक्र के साथ मिलकर कलानिधि योग बना रहे हैं जबकि आज अश्लेषा उपरांत मघा नक्षत्र का प्रभाव बना रहेगा। ऐसे में आज मंगलवार 12 सितंबर का दिन मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला और मिन सहित कई राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा। क्षत्र का प्रभाव बना रहेगा। ऐसे में आज मंगलवार 12 सितंबर का दिन मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह और तुला सहित कई राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा।

मेष राशि

आज बिजनेस में सफलता का दिवस है। युवा लव लाइफ में छोटे मोटे संशय से बचें। आपको ऑफिस में ज्यादा समय देना होगा लेकिन आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। जॉब में किसी कार्य को टालें मत वर्ना वह प्रॉब्लम दे सकता है। समय पर वर्क इम्पार्टेंट है। शुभता व सफलता के लिए श्री हनुमान जी की उपासना करें। ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा।

वृषभ राशि

आज का दिन छात्रों के करियर में नव सफलताओं से भरे रहने का है। व्यवसाय में मानसिक चिंता से बचें। ध्यान व योग करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। क्रोध मत करें व वाणी पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। अन्न दान करें। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें।

मिथुन राशि

आज धन आगमन होने वाला है। यदि आप मित्र संग किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। तिल का दान करें। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में लकी रहेंगे। भावुकता पर नियंत्रण रखें।

सिंह राशि

आप व्यवसाय में कुछ विशेष कार्य पूर्ण होने से प्रसन्न रहेंगे। परिवार की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। सूर्य उपासना करते रहें। गायत्री मंत्र का मन ही मन जप करते रहें। सूर्य को जल दें।

तुला राशि

व्यवसाय से खुश रहेंगे। जॉब की पोजिशन थोड़ी डिस्टर्ब रहेगी। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। लव लाइफ को ठीक करने के लिए श्री कृष्ण उपासना करें। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। जो लोग बीपी या शुगर के पेशेंट हैं उनको आज खान पान में परहेज करना होगा। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। मसूर का दान करें।

मीन राशि

व्यवसाय अब सकारात्मक दिशा में पहुंचेगी। बहुत दिनों से बिजनेस को लेकर थोड़ा तनाव में थे। जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। नित्य दैनिक पूजा करके ही घर के बाहर निकलें। घर के मंदिर में श्री सूक्तम का पाठ करें। तिल व चावल का दान ऋणमुक्ति प्रदान करेगा।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें