Rashifal : 03 अगस्त से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, हरी वस्तु का दान करना होगा शुभ, जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर सहयोग
03 अगस्त से इन राशियों के लिए काफी अच्छे दिन गुजरने वाले हैं!Luck of these 6 zodiac signs will shine from August 03
20 December 2024 Horoscope| Photo Credit: IBC24 File
Luck of these 6 zodiac signs will shine from August 03 : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। ज्योतिष के अनुसार आने वाले दिन इन राशियों के लिए बेहद की सुखद होने वाले है। 03 अगस्त से इन राशियों के लिए काफी अच्छे दिन गुजरने वाले हैं। जातकों की हर मनोकमाना पूर्ण होगी।
मेष राशि
स्वास्थ्य में सुधार, व्यावसायिक सफलता, प्रेम-संतान पहले से बेहतर, एक अच्छे दिनों की तरफ आप बढ़ने लगे हैं। हरी वस्तु का दान करें शुभ होगा।
वृषभ राशि
धन का आवक बढ़ेगा। अकास्मात् धन लाभ के संकेत हैं। बस अभी निवेश मत करिए। प्रेम-संतान और व्यापार अच्छा चल रहा है। गणेशजी को प्राणाम करते रहें।
मिथुन राशि
क्रोध पर काबू रखें। ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम में तू-तू, मय-मय का संकेत है। बच्चों के सेहत पर ध्यान दें। लाल वस्तु दान करें।
वृश्चिक राशि
परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार लगभग ठीक है। हरी वस्तु का दान करें।
धनु राशि
जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। स्वास्थ्य नरम-गरम,प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।
मीन राशि
भूमि और वाहन की खरीदारी संभव है। मां के स्वास्थ्य में सुधार संभव है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार लगभग ठीक रहेगा। शिवजी को प्राणाम करते रहें।

Facebook



