रविवार को सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, करना होगा यह मंत्रोच्चार, घर चलकर आएगी स्वयं लक्ष्मी

luck of these five zodiac signs will change with maha mrityunjaya mantra and money will rain रविवार को सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, करना होगा यह मंत्रोच्चार

रविवार को सूर्य की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, करना होगा यह मंत्रोच्चार, घर चलकर आएगी स्वयं लक्ष्मी

luck of these five zodiac signs will change with maha mrityunjaya mantra

Modified Date: July 8, 2023 / 08:01 pm IST
Published Date: July 8, 2023 8:01 pm IST

मेष राशि – मन प्रसन्न रहेगा। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। वस्त्रों पर खर्च अधिक रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। (luck of these five zodiac signs will change with maha mrityunjaya mantra) तरक्की के योग बन रहे हैं। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। यात्रा के योग हैं।

वृष राशि -आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। कारोबार का विस्तार हो सकता है। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। अनावश्‍यक तनाव से बचकर रहें।

सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ऊँ नमः शिवाय का करें जाप…

 ⁠

मकर राशि -संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है। किसी सम्पत्ति से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। बहन-भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। माता का साथ मिलेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा।

कुंभ राशि -आत्मसंयत रहें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि से परेशान भी हो सकते हैं। परिवार में शान्ति‍ बनाये रखने के प्रयास करें। (luck of these five zodiac signs will change with maha mrityunjaya mantra) किसी पैतृक सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। बातचीत में संयत रहें। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं।

मीन राशि -आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। बातचीत में संयत रहें। व्यर्थ के झगड़े एवं विवादों से बचें। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। कारोबार में सुधार होगा। यात्रा लाभप्रद रहेगी। संचित धन में कमी आ सकती है। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। सुखद समाचार मिल सकते हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown