Surya Gochar Rashifal 2025: सूर्य के गोचर से जीवन में मंगल ही मंगल.. टल जाएगा सबसे बड़ा संकट, घर विराजेगी स्वयं माँ लक्ष्मी

Surya Gochar Rashifal 2025: मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर प्रोफेशनल मोर्चे पर अच्छा साबित होने वाला है। पर्सनल मामलों में देखें तो आपके रिश्ते पहले से काफी बेहतर होंगे। दूसरे के साथ व्यवहार करते समय थोड़ा सावधानी रखें। आपको अपनी वाणी पर थोड़ा काबू रखना होगा।

Surya Gochar Rashifal 2025: सूर्य के गोचर से जीवन में मंगल ही मंगल.. टल जाएगा सबसे बड़ा संकट, घर विराजेगी स्वयं माँ लक्ष्मी

Surya Gochar Rashifal 2025 || Image- IBC24 News File Archive

Modified Date: December 17, 2025 / 07:16 am IST
Published Date: December 17, 2025 6:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • सूर्य-मंगल युति से बनेगा शक्तिशाली योग
  • कई राशियों को करियर और धन लाभ
  • साल 2025 का आखिरी सूर्य गोचर

Surya Gochar Rashifal 2025: नई दिल्ली: सूर्य गोचर धनु राशि में होने के साथ ही मंगल और सूर्य की युति बनेगी। मंगल पहले से ही धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में अब सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही दोनों अग्नि तत्व ग्रह की युति होगी। साथ ही सूर्य और गुरु के बीच समसप्तक योग बनेगा। सूर्य का यह गोचर साल 2025 का आखिरी गोचर होने जा रहा है। ऐसे में सूर्य के इस गोचर से मेष, वृषभ, तुला सहित कई राशियों को करियर में लाभ उन्नति और अच्छे अवसर मिलने की संभावनाएं हैं।

देखें राशियों पर सूर्य गोचर का प्रभाव

मेष राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर आपको प्रोफेशनल जीवन में समृद्धि लेकर आएगा। आपके पर्सनल रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस अवधि में आप थोड़ा धार्मिक प्रवृत्ति के बनेंगे।

Surya Gochar Rashifal 2025: वृषभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर आपके करियर में लाभ के कई अवसर दिलाएगा। लेकिन, आपको इस अवधि में सहकर्मियों का कम ही सहयोग मिलेगा। जिससे पेशेवर जीवन में कई चुनौतियों का आपको सामना करना पड़ सकता है।

 ⁠

मिथुन राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर आपके व्यक्तिगत संबंधों में चुनौतियां लेकर आने वाला है। आपको सलाह है कि किसी भी टकराव वाली स्थिति से बचें। आपको सलाह है कि अपने काम के मोर्चे पर समर्थन कम ही मिलेगा।

कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर आपके करियर में प्रगति और विकास लेकर आएगा। लेकिन, आपको खर्चों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी। आपकी कड़ी मेहनत और प्रयासों से आप एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे।

Surya Gochar Rashifal 2025: सूर्य का गोचर सिंह राशि के लोगों के लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आने वाला है। लेकिन, आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं वह अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं।

कन्या राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर मिलाजुला रहेगा। इस दौरान आपको विदेशी संपर्कों से लाभ मिल सकता है। साथ ही आपको करियर से जुड़ी कई नई संभावनाएं भी आपके लिए रहेंगी। जिसका लाभ आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर बहुत ही अच्छा साबित होगा। इस अवधि में आपके बोलने के तरीके से आप अपने करियर में अच्छी सफलता दिला सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों अच्छी तरक्की मिल सकती है।

Surya Gochar Rashifal 2025: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सूर्य को गोचर सामान्य रहेगा। आपको सलाह है कि आर्थिक मामलों में थोड़ा अधिक सावधानी बरतें। आपको अपने पर्सनल रिश्तों पर भी ध्यान देना होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अच्छा मान सम्मान मिलेगा।

सूर्य का गोचर धनु राशि के लोगों के लिए तरक्की के रास्ते खोलने वाला है। आप अपने करियर में कोई बड़ी तरक्की हासिल कर लेंगे। साथ ही आपकी पर्सलेनिटी और मैनेजमेंट क्षमता और लीडरशिप क्वालिटी के चलते आपको खूब मान सम्मान मिलेगा।

मकर राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर खर्चा बढ़ाने वाला साबित होगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी से आपके प्रोफेशनल फायदे कम हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Surya Gochar Rashifal 2025: कुंभ राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर आपके प्रोफेशनल मोर्चे पर काफी अच्छा साबित होगा। आपको इस दौरान करियर में अच्छी प्रगति मिल सकती है। लेकिन, आपको सलाह है कि दूसरों के साथ व्यवहार करते समय थोड़ा सावधानी पखें।

मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर प्रोफेशनल मोर्चे पर अच्छा साबित होने वाला है। पर्सनल मामलों में देखें तो आपके रिश्ते पहले से काफी बेहतर होंगे। दूसरे के साथ व्यवहार करते समय थोड़ा सावधानी रखें। आपको अपनी वाणी पर थोड़ा काबू रखना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown