चंद्र और मंगल की युति से लौट आएगी खुशहाली, इन राशियों को मिलेगी हर बीमारी से मुक्ति, लक्ष्मी स्वयं आएगी घर चलकर

चंद्र और मंगल की युति से लौट आएगी खुशहाली, इन राशियों को मिलेगी हर बीमारी से मुक्ति, लक्ष्मी स्वयं आएगी घर चलकर

The Luck of These Zodiac Signs Will Earn Money with Chandra Mangal Yoga

Modified Date: July 2, 2023 / 09:36 pm IST
Published Date: July 2, 2023 5:51 pm IST

रायपुर: ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां तथा 27 योग होते हैं जिनका हमारे दैनिक जीवन से जुड़े सभी कार्यों के साथ काफी गहरा संबंध है। विषकुम्भ से वैधृति तक के 27 योग हमारे प्रत्येक कार्य को भी प्रभावित करते हैं। (luck of these zodiac signs will change and money will rain on sawan somwar) इन सभी योगों में शब्द और भोग छिपे होते हैं जो शुभ एवं अशुभ फल देते हैं,

What is Chandra Mangal Yoga

क्या है चंद्रमंगल योग?

वैदिक ज्योतिष में चन्द्र मंगल योग की प्रचलित परिभाषा के अनुसार यदि किसी कुंडली में चन्द्रमा तथा मंगल कुंडली के एक ही घर में स्थित हो जाते हैं तो ऐसी कुंडली में चन्द्र मंगल योग का निर्माण हो जाता है। चन्द्र मंगल योग द्वारा प्रदान किये जाने वाले फलों के लेकर विभिन्न ज्योतिषी भिन्न भिन्न मत रखते हैं। कुछ ज्योतिषी यह मानते हैं कि कुंडली में बनने वाला चन्द्र मंगल योग शुभ होता है तथा इस योग के कारण जातक को विभिन्न प्रकार के शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं जबकि कुछ अन्य ज्योतिषी यह मानते हैं कि कुंडली में बनने वाला चन्द्र मंगल अशुभ होता है तथा इस योग के कारण जातक को विभिन्न प्रकार के अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। आज के इस लेख में हम चन्द्र मंगल योग के कुंडली में निर्माण तथा इस योग के शुभ अशुभ फलों के बारे में चर्चा करेंगे।

 ⁠

03 July 2023 Rashifal

1. मेष राशि

पराक्रम से भाग्योदय होगा
बुद्धि से धन अर्जित करेंगे
गाड़ी खरीदने का योग बन रहा
आज धन लाभ होगा
चारों तरफ से व्यापार में लाभ होगा
अन्य क्षेत्र से भी धन लाभ होगा

सावधानी – अज्ञात व्यक्ति से व्यापार ना करें
उपाय – 11 चांदी का चंद्रमा दान करें
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – लाल
लक मीटर – 8

2. वृष राशि

कीमती सलाह देकर धन कमाएंगे
वृहद गृह निर्माण का योग बन रहा है
वाहन लाभ का योग बन रहा है
भाग्य से व्यापार होगा
साझेदारी में व्यापार करने से नुकसान हो सकता है

सावधानी – वाहन तेज ना चलावें
उपाय – गरीबों को भोजन कराएं, चंद्रमा को अर्घ्य दें
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सफेद
लक मीटर – 8

luck of these zodiac signs will change and money will rain on sawan somwar

03. मिथुन राशि

प्रगति के ढ़ेर सारे सुंदर अवसर प्राप्त होंगे
चारो तरफ से लाभ का अवसर प्राप्त होगा
सलाह से धन कमाएंगे
जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है
अचानक यात्रा का योग बन रहा है
संतान सुख प्राप्त का योग बन रहा है

सावधानी – उतावलेपन में कोई कार्य ना करें
उपाय – हरा वस्त्र दान करें
लकी अंक – 6
लकी रंग – आसमानी
लक मीटर – 8

4. कर्क राशि

मन को नियंत्रण में रखना श्रेयष्कर रहेगा
एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें
प्रगति का योग बन रहा हैं
पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी
पदोन्नत्ति का योग बन रहा है

सावधनी – निगेटिव विचार मन में ना लाएं
उपाय – सफेद वस्त्र दान करें
लकी अंक -3
लकी रंग – पीला
लक मीटर -7

5. सिंह राशि

पराक्रम से सफलता मिलेगी
सन्तान से मन प्रसन्न रहेगा
न्यायालय से विजय
आय से ज्यादे व्यय से बचे

सावधानी – रोग एवं शत्रु को हल्के में ना लें, मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय – लाल वस्त्र का दान करें
शुभ अंक -1
शुभ  रंग – लाल
लक मीटर -7

6. कन्या राशि

आय के संसाधन बढ़ेगे
नया व्यापार बढ़ेगा
पिता एवं ससुराल से धन लाभ
सन्तान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा

सावधानी – स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखे
उपाय – आज काले कुत्ते को रोटी एवंम गुण खिलावें
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – सी ग्रीन
लक मीटर – 6

7. तुला राशि

संतुलित व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा
अनेक क्षेत्र से धन लाभ होगा
अचानक यात्रा होगी
भाग्य आपका साथ देगा

सावधानी – आलस्य का परित्याग करें
अपने समय का सदुपयोग करें
उपाय – जरूरतमंद को भोजन कराएं
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – नीला
लक मीटर – 8

The Luck of These Zodiac Signs Will Earn Money with Chandra Mangal Yoga

8. वृश्चिक राशि

अचानक धन लाभ का योग बन रहा है
कटु भाषा का प्रयोग ना करें
वाणी पर नियंत्रण रखें
पदोन्नति की प्रबल योग है
भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा

सावधानी – स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखे
पत्नी का सहयोग करें
विवादों में उलझे नहीं
उपाय – चिड़ियों को दाना खिलावें और पौधा रोपण करें
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – सफेद
लक मीटर – 8

9. धनु राशि

आत्मबल से लाभ मिलेगा
विवादों से बचने की जरूरत है
धन धान्य में वृद्धि होगी
पुस्तक लेखन कार्य से धन लाभ होगा
अकारण मन तनाव में हो सकता है

सावधानी – कल पर कोई कार्य ना टाले उसको तत्काल प्रभाव से अपने कार्य को करें
उपाय – असहाय को खाना खिलावें
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सीग्रीन
लक मीटर – 7

10. मकर राशि

अन्तरात्मा की आवाज को सुनें
उसी के दिशा निर्देशन में कार्य करें
अपने मन को शांत रखे
पदोन्नत्ति का योग बन रहा है
लेखन कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी
पत्नी से वैचारिक मतभेद हो सकता है
अत्यधिक ख़र्च से मन उद्विग्न रहेगा

सावधानी – अपने अग्रजों के सलाह को मानना श्रेयष्कर रहेगा
उपाय – शनिवार के दिन काले घोड़े के नाल का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करें
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – कला
लक मीटर – 8

11. कुंभ राशि

आध्यात्मिक शक्ति से सुरक्षा एवंम शांति महसूस करेंगे
माइंस से लाभ होगा
जीवन साथी का सहयोग मिलेगा
अनेक क्षेत्र से व्यापार में वृद्धि का योग बन रहा है

सावधानी – दिल के बजाय दिमाग से निर्णय ले
उपाय – काला वस्त्र किसी जरूरतमंद को दें
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – स्लेटी
लक मीटर – 7

12. मीन राशि

संतान से विरोध हो सकता है
विरोधी सक्रिय हो सकते हैं
गुप्त शत्रु बढ़ सकता है
परिश्रम से लाभ होगा
पिता का सहयोग प्राप्त होगा
सुख में वृद्धि का योग है

सावधानी – स्वास्थ्य पर ध्यान दें और अनावश्यक तनाव से बचें
उपाय – पीला वस्त्र दान करें
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – केसरिया
लक मीटर – 9

(उपरोक्त राशिफल, योग ग्रह गणना और ज्योतिषियों के भविष्यवाणी पर आधारित है। IBC24 इनकी सटीकता और प्रमाणिकता की पुष्टि नही करता।)


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown