कुंडली में इस राजयोग के होने से छप्पर फाड़कर बरसता है धन, कभी नहीं होती पैसों की कमी

zodiac signs will change and money will rain with Parijat Rajyog कुंडली में इस राजयोग के होने से छप्पर फाड़कर बरसता है धन

कुंडली में इस राजयोग के होने से छप्पर फाड़कर बरसता है धन, कभी नहीं होती पैसों की कमी

These 5 zodiac signs will get money with Dhan Lakshmi Yoga

Modified Date: April 23, 2023 / 05:41 pm IST
Published Date: April 23, 2023 5:35 pm IST

zodiac signs will change and money will rain with Parijat Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव देखने को मिलता है। व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रह और नक्षत्रों के आधार पर उसके भविष्य, स्वभाव, व्यक्तित्व आदि के बारे में जाना जा सकता है। बात करे व्यक्ति के जन्मकुंडली में बनने वाले योगों की, तो अशुभ और शुभ दोनों तरह के योग होते हैं। इसका असर लोगों के जीवन पर भी देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं पारिजात योग की।

पारिजात योग 

ज्योतिष के अनुसार, जिस शख्स की कुंडली में यह योग बनता है, वह राज सत्ता हासिल करता है। उसका समाज में अलग रुतबा होता है। साथ ही वैभव और यश भी मिलता है। ये योग जबरदस्त फल तभी देते हैं, जब उन ग्रहों से जुड़ी दशा व्यक्ति के ऊपर चलती है।

कैसे बनता है पारिजात योग ?

ज्योतिष के मुताबिक, पारिजात योग तब बनता है, जब लग्नेश कुंडली में जिस राशि में होता है, उसी राशि का स्वामी उच्च स्थान पर हो। इसे बेहद उत्तम योग माना जाता है। जिसकी कुंडली में ये योग बनता है, ऐसा व्यक्ति जिंदगी में सफलता हासिल करता है। योग का पूरा फायदा तब मिलता है, जब ग्रह उच्च राशि या फिर मित्र राशि में बैठा हो। किसी भी शुभ योग या राजयोग का फल शख्स को तब मिलता है, जब उस ग्रह की अंतर्दशा या फिर महादशा चलती है।

 ⁠
शाही जिंदगी जीते हैं पारिजात राजयोग वाले व्यक्ति

अगर कुंडली में पारिजात राजयोग है, तब व्यक्ति को राजनीति में शोहरत मिलती है। उसकी सेविंग्स भी शानदार तरीके से करता है। ऐसा शख्स भगवान को बहुत मानता है और शाही जिंदगी जीता है। धन की कमी कभी भी जीवन में नहीं रहती. उसे बहुत यश और सम्मान मिलता है। वह समाज में बड़ा पद और प्रतिष्ठता हासिल करता है. उसका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में