Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बन रहा महालक्ष्मी योग, गुरु-शुक्र की कृपा से इन 4 राशियों की पूरा होगी हर मनोकामना

Mahalakshmi Yoga being made on Hanuman Jayanti : इस दिन गुरु और शुक्र की शुभ स्थिति महालक्ष्मी योग का निर्माण कर रही है। महालक्ष्मी योग धन, वैभव और भाग्य का कारक होता है, ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है।

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बन रहा महालक्ष्मी योग, गुरु-शुक्र की कृपा से इन 4 राशियों की पूरा होगी हर मनोकामना
Modified Date: April 5, 2023 / 11:42 am IST
Published Date: April 5, 2023 10:21 am IST

Hanuman Jayanti 2023 Date: कल यानि गुरूवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा जो कि हर साल चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है। धर्मशास्त्रानुसार इस बार हनुमान जयंती का पर्व बहुत खास रहने वाला है। इस दिन गुरु और शुक्र की शुभ स्थिति महालक्ष्मी योग का निर्माण कर रही है। महालक्ष्मी योग धन, वैभव और भाग्य का कारक होता है, ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है।

तो आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर बन रहे महालक्ष्मी योग से कौन कौन सी राशि वालों को सुख समृद्धि मिलने वाली है।

Hanuman Jayanti 2023 Date

वृष राशि- महालक्ष्मी योग वृषभ राशि के लोगों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला है। आपकी राशि के लिए इस दिन शश और मालव्य राजयोग भी रहेंगे। आर्थिक मोर्चे पर उन्नति होगी, आय में वृद्धि की संभावना बनी है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को खुशखबरी मिलने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

 ⁠

कन्या राशि- महालक्ष्मी योग से कन्या राशि के जातक भी लाभान्वित होंगे। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं, भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है, आय में बढ़ोत्तरी होने की संभानवाएं हैं। पद प्रतिष्ठा और प्रमोशन जैसे योग बनते दिख रहे हैं, मान-सम्मान प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। सेहत अच्छी रहेगी। घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए महालक्ष्मी योग किसी वरदान से कम नहीं है, लंबे समय से रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे। धन लाभ के योग हैं, खासतौर से व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहेगा। पार्टनरशिप के बिजनेस में खूब लाभ मिलेगा, सिंगल लोगों की ख्वाहिश भी पूरी हो सकती है। जल्दी ही कोई अच्छा रिश्ता भी इन राशि वालों को मिलेगा।

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए भी महालक्ष्मी योग अत्यंत शुभ साबित होने वाला है, आपकी राशि में मालव्य और त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है। आप धन से संबंधित परेशानियों से निजात पा सकते हैं। कर्ज और खर्चे से जुड़ी समस्याएं टलने वाली हैं। बैंक-बैलेंस को अच्छे से मेंटेन रख पाएंगे, कार्यस्थल पर अपने काम से लोगों का खूब दिल जीतेंगे। मन में चल रही हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

read more:  इन राशियों पर बनेगा ‘स्वर्ण योग’, जातकों को होगी धन की प्राप्ति, कार्यों में मिलेगी सफलता 

read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com