Permalink: | Navratri 2021: Do you also light an unbroken flame in Navratri, know the important rules or else it may have the opposite effect

Navratri 2021: क्या आप भी नवरात्रि में जलाते हैं अखंड ज्योति, जान लें जरूरी नियम वरना पड़ सकता है उल्टा प्रभाव

Navratri 2021: क्या आप भी नवरात्रि में जलाते हैं अखंड ज्योति, जान लें जरूरी नियम वरना पड़ सकता है उल्टा प्रभाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 AM IST, Published Date : October 5, 2021/12:42 pm IST

Navratri 2021: नवरात्रि में अधिकतर लोग मां दुर्गा को अखंड ज्योति जलाते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपके लिए पहले नियमों को जानजा जरूरी है। दरअसल, नवरात्रि (Navratri) में घट स्‍थापना करने और अखंड ज्‍योति (Akhand Jyoti) प्रज्‍वलित करने का बहुत महत्‍व है, यह देवी मां की कृपा पाने का सबसे अच्‍छा तरीका होता है। इससे मां दुर्गा (Maa Durga) भक्‍तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। लेकिन घट स्‍थापना और अखंड ज्‍योति को लेकर जो नियम (Akhand Jyoti Rules) बताए गए हैं, उनका पालन करना बहुत जरूरी होता है, ऐसा नहीं हुआ तो इसके विपरीत प्रभाव होते हैं।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची रायपुर, आज कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल, देखें शेड्यूल

अखंड ज्‍योति से जुड़े कुछ अहम नियम इस प्रकार हैं—

– अखंड ज्‍योति (Akhand Jyoti) को सीधे जमीन पर न रखें बल्कि लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर दीपक रखें।

– अखंड ज्‍योति की विधि-विधान से पूजा करें, ज्‍योति प्रज्‍वलित करने से पहले इसका संकल्‍प लें और पूरे भक्ति-भाव से मां दुर्गा से इसे निर्विघ्‍न पूरा करने की प्रार्थना करें।

– अखंड ज्‍योति 9 दिनों तक चौबीसों घंटे प्रज्‍वलित रहनी चाहिए, दिए की लौ किसी भी सूरत में बुझनी नहीं चाहिए, ऐसा होना बहुत ही अशुभ होता है, इसलिए ऐसा न हो इसका पर्याप्‍त इंतजाम करें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: धारा 144 और शांति समिति की बैठक के बाद अब शहर बंद, VHP ने रैली निकालकर की बंद की अपील

– लौ को कभी पीठ न दिखाएं।

– जब तक घर में अखंड ज्‍योति जले घर को अकेला न छोड़ें।

– इस दौरान मां की आराधना करें, जाप करें।

– अखंड ज्योति को गंदे हाथों से न छुएं।

– अखंड ज्योति के लिए शुद्ध देसी घी का उपयोग करना अच्‍छा होता है लेकिन ऐसा संभव न हो तो तिल या सरसों का तेल उपयोग करें।

– यदि घर में अखंड ज्योति प्रज्‍वलित न कर पाएं तो मंदिर में जाकर ज्‍योति के लिए घी दान करें और मंत्र जाप करें।

-अखंड ज्योति में रूई की जगह सूती के कलावे का उपयोग करें और इसकी लंबाई ज्‍यादा रखें ताकि वह 9 दिनों तक जलता रहे।

– सबसे अहम बात यह है कि नवरात्रि समाप्त होने पर भी दीपक को स्‍वयं ही ठंडा होने दें, उसे बुझाने की गलती न करें।

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। IBC24 News इनकी पुष्टि नहीं करता है)

 
Flowers