क्या आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने के पहले और बाद नहीं करतें ये काम, तो आज हीं करें शुरू, पंडित मिश्रा ने बताई वजह
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam मंदिर पहुंचते और मंदिर से आने के बाद करना चाहिए ऐसा काम, घर में आती है बरकत
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने बताया कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के पहले और बाद में क्या करना चाहिए।
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam: इस वीडियो में बताया गया है कि आज तक लोगों को ये नहीं पता है कि मंदिर में सबसे पहले पूजा करने से पहले क्या करना चाहिए। सबसे पहले भगवान को धन्यवाद देना चाहिए कि आज भी आपने इस मंदिर में मुझे अपना दीदार करने दर्शन करने के लिए बुलाया। अगर पंडित साथ में होगा तो वह सबसे पहले मन में सस्तीवाचन करेगा। लेकिन अगर आपको कोई स्तुती या मंत्र नहीं आता कोई साधना या तप नहीं आता तो आप भगवान को धन्यवाद तो दे ही सकते हो। कि तेरी ही कृपा है जो मुझे चलकर यहां बुला लिया।
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam: इस दौरान पंडिक मिश्रा ने कलश भरकर जल ले जाने से कई लोगों का फायदा बताया। मिश्रा कहते है कि हिंदू धर्म, विष्णु पुराण और पद्म पुराण में लिखा है कि सौभाग्यवति नारी जब भरा हुआ पानी का कलश लेकर मंदिर जाती है और उसे देखकर अगर कोई व्यक्ति बगल से निकल जाता है तो वह जिस काम के लिए जाता है उसका वह काम सफल हो जाता है। आगे उन्होंने बताया कि कभी भी मंदिर खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। घर से कलश में जल भरकर लेजाना चाहिए और कभी मंदिर से खाली पात्र भी नही लाना चाहिए। वहां से बगवान के चरणों के जल को बापस घर लेकर आना चाहिए। और उस पानी को पूरे परिवार के नेत्रों में लगाना चाहिए। मंदिर से लाया गया भगवान के चरणों का जल घर में बरकत लाता है।
Mandir jane aur aane se pehle kare yeh kaam: गर्ग सहिंता में कहा गया कि जब आप घर से जल भरकर ले जाते हो तो सृष्टि की जितनी भी नदियां है पृथ्वी पर जितनी नदियां विद्वान है जितने तालाब, जितने सरोवर, जितने कुंड जितने भी विराजमान है। उन सारे तीर्थो का जल जव आप घर से लेकर निकलते हो तो वह तीर्थ का संपूर्ण जल आपके कलश में आ जाता है। औज जब आप उस जल को शिव पर समर्पित कर देते हो और चढ़ाने के बाद भगवान के चरणों से 2 बूंद पानी भी लेकर जाते हो तो शिव महापुराण, गर्ग सहिंता, पद्म पुराण कहती है कि फिर वह जल साधारण नहीं रहता वह जल पवित्र गंगा जल बन जाता है। कभी भी मंदिर चेहरे पर प्रसन्नता लेकर जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मौसम में घुली ठंडक, गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल
ये भी पढ़ें- Samsung fold को टक्कर देने आ रहा Xiaomi MIX Fold 3, वायरलेस चार्जर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Facebook



