Karz chukane ke upaye

बड़े से बड़ा कर्ज चुटकियों में होगा चुकता, झटपट हो जाएगी पैसों की व्यवस्था, पंडित मिश्रा ने बताया अचूक उपाय

Karz chukane ke upaye कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो करें ये आसान उपाय, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया अचूक उपाए

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2023 / 05:23 PM IST, Published Date : April 26, 2023/5:23 pm IST

Karz chukane ke upaye: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने कर्ज से परेशान लोगों को आसान उपाए बताया है।

Karz chukane ke upaye: पंडित मिश्रा कहते है कि प्रदोष काल के समय पर बट वृक्ष के नीचे दीया लगाया जाता है। दीए के साथ लौंग का मात्र भोग रख देना। एक दिया और एक लौंग या उसका पानी चढ़ा देने से भगवान बटकेश्वर महादेव के नाम से शिव को समर्पित करने से तो ये निश्चित है कि कर्जा कितना भी भारी क्यों न हो वो कर्जा चूकेगा जरूर और लक्ष्मी की व्यवस्था महादेव करेगा जरूर।

ये भी पढ़ें- “पिछले चुनाव में निकली थी भर्तियां, आज तक नहीं हुई नियुक्तियां, अब फिर आ गए चुनाव”, शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें- “मैं अपने भाभी के भाई अभिषेक से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन…” इस चीज की मांग को लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें