Akshaya Tritiya 2023 : आज ही घर से निकाल दें ये अशुभ चीजें, अक्षय तृतीया से पूर्व मिलेगी सुख-समृद्धि, बनेंगे कई शुभ संयोग
आज ही अपने घर से इन चीजों को निकाल दें:Remove these inauspicious things from home before Akshaya Tritiya, you will get good news
Akshaya Tritiya 2023 : नई दिल्ली। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। संस्कृत भाषा में ‘अक्षय’ का अर्थ आशा, समृद्धि, आनंद और सफलता से होता है, वहीँ ‘तृतीय’ का अर्थ तीसरा होता है। हर माह के शुक्ल पक्ष में तृतीय आती है, लेकिन वैशाख माह के दौरान आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीय को शुभ माना गया है। इस दिन किसी भी कार्य को करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया की तिथि से ही त्रेता और सतयुग का आरम्भ हुआ था और यही कारण है कि इस तिथि को कृतयुगादि तृतीया भी कहते हैं।
Akshaya Tritiya 2023 : धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन विधि पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है। साथ ही सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। खासकर, आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है। इस दिन खास उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं। अगर आप भी सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं तो आज ही अपने घर से इन चीजों को निकाल दें। जिसके बाद से आपके घर में धन दौलत की प्राप्ति और शांति बनी रहेगी।
read more : KGF से भी खतरनाक होगी ‘चियान विक्रम’ की Thangalaan, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
टूटी झाड़ू-
झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक है। शास्त्रों में झाड़ू के बारे में ढेरों नियम दिए गए हैं। अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी झाड़ू के होने से घर की बरकत खत्म हो जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा का फल भी नहीं मिलता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में रखी टूटेीझाड़ू को बाहर निकाल देना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत होती हैं।
फटे-पुराने जूते-चप्पल-
फटे-पुराने जूते चप्पल से घर में दरिद्रता आती है। घर में कटे-फटे जूते चप्पल होने से माता लक्ष्मी द्वार पर आकर लौट जाती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में रखे कटे-फटे जूते चप्पल को बाहर निकाल देना चाहिए।
टूटे-फूटे बर्तन-
घर में टूटे-फूटे बर्तन से परिवार में अशांति फैलती है और माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसके अलावा, टूटे-फूटे बर्तन से घर में नकारात्मकता भी आती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन टूटे फूटे बर्तन को घर से बाहर फेंक दें।
गंदे कपड़े-
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है। घर की साफ-सफाई से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर को साफ-सुथरा रखें। घर में झूठे बर्तन, गंदे-बिना धुले कपड़े भी नहीं रखें। इससे देवी मां रुष्ट हो जाती हैं।
सूखे पौधे-
अगर आप अपने घर में पौधे लगाए हुए हैं। अगर वे पौधे सूख रहे हों या सूख गए हो तो उसे जमीन के अंदर गाड़ दें या उसे नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर दें। क्योंकि सूखे पौधे घर में वास्तुदोष का कारण बनते हैं। माता लक्ष्मी इससे नाराज हो जाती हैं। सूखे पौधे को घर से दूर कर देने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और जीवन में तरक्की होती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन इसे घर से बाहर फेंक दें।

Facebook



