KGF से भी खतरनाक होगी ‘चियान विक्रम’ की Thangalaan, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

KGF से भी खतरनाक होगी 'चियान विक्रम' की Thangalaan : Chiyaan Vikram's Thangalaan will be more dangerous than KGF,

KGF से भी खतरनाक होगी ‘चियान विक्रम’ की Thangalaan, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
Modified Date: April 17, 2023 / 10:23 am IST
Published Date: April 17, 2023 10:06 am IST

मुंबई । आज चियान विक्रम अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस मौके पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म थंगालन का टीजर रिलीज किया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में बवाल काट दिया है। थंगालन केजीएफ की सच्ची कहानी पर आधारित होगी। चियान विक्रम केजीएफ में काम करने वाले ग्रामीण का रोल प्ले कर रहे है।

यह भी पढ़े :  आज खुल जाएगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…

विक्रम के लुक को काफी रॉ और रफ रखा गया है। टीजर में आप उन्हें पहचान नहीं पाओगे। उनके लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी उनके लुक को और ज्यादा इंटेस बनाने का काम करती है। थंगालन विक्रम के करियर की महंगी फिल्मों में से एक है। टीजर के पीछे बजने वाला बीजीएम शानदार है। टीजर में विक्रम की बॉडी लैंग्वेज अलग लेवल का फील देती है।

 ⁠


लेखक के बारे में