Shani Gochar 2023: इस साल होगा शनि का बड़ा बदलाव, हो जाएं सतर्क, इन 5 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
Shani Gochar will affect these 5 zodiac signs 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को शनि राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे|
What is Saturn's seven and a half years
Shani Gochar will affect these 5 zodiac signs: 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को शनि राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शनि के कुंभ राशि में संचार से दुनिया भर में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था और राजनीति पर भी असर देखने को मिलेगा। भारत में कई बड़े मामले उभर सामने आएंगे जिससे जानकर लोग हैरान रह जाएंगे। साथ ही शनि के कुंभ राशि में आने से साढ़ेसाती और ढेय्या की स्थिति भी बदलेगी। आइए जानते हैं शनि के कुंभ राशि में आने से किन-किन राशियों पर प्रतिकूल असर दिखेगा।
Shani Gochar: शनि का साल 2023 में मेष राशि पर अशुभ प्रभाव
साल 2023 में मेष राशि वालों पर शनि की अशुभ नीच दृष्टि पड़ने वाली है। शनि की इस दृष्टि से मानसिक और शारीरिक कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आय की अपेक्षा में खर्च की अधिकता रहेगी, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। साथ ही शनि का पाया भी लौह होने से भाग्योन्नति में विघ्न-बाधाएं आ सकती हैं।
Shani Gochar: शनि का साल 2023 में मिथुन राशि पर अशुभ प्रभाव
शनि की आपकी राशि से नौवें स्थान पर होने से कार्य-व्यवसाय और भाग्योन्नति में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज और भागदौड़ की वजह से अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें अन्यथा आपके लिए स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितियां विपरीत रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच किसी बात पर मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपका मन काफी दुखी रहेगा।
Shani Gochar: शनि का साल 2023 में सिंह राशि पर अशुभ प्रभाव
आपकी राशि से शनि सातवें भाव में रहने वाले हैं। इस दौरान घरेलू और व्यावसायिक उलझनें बढ़ सकती हैं, जिसकी वजह से कामकाज में समस्या आ सकती है। कई सारी अड़चनों की वजह से आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। शनि की दृष्टि की वजह से भाई-बंधुओं से विरोध या मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है।
Shani Gochar: शनि का साल 2023 में वृश्चिक राशि पर अशुभ प्रभाव
Shani Gochar will affect these 5 zodiac signs: शनि आपकी राशि से चौथे स्थान पर विराजमान रहने वाले हैं। शनि के कुंभ राशि में आने की वजह से शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है, जिससे आपको धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बड़े-बुजुर्गों से बातचीत करते समय शब्दों और क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा घर-परिवार में क्लेश हो सकती है। आपकी राशि पर शनि का पाया भी सुवर्ण होने से घरेलू तथा व्यवसाय संबंध उलझनों का सामना करना पड़ सकता है।
Shani Gochar: शनि का साल 2023 में मीन राशि पर अशुभ प्रभाव
शनि आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर करने वाले हैं। शनि के कुंभ राशि में आगमन से आपकी राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है। इस वजह से आपकी आमदनी कम और खर्चे अधिक होने वाले हैं, जिससे आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है। घरेलू कार्यों को करते समय परेशानियों का अनुभव हो सकता है। गोचर काल के समय करियर में सावधानी बरतें, इस दौरान प्रफेशनल लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से तनाव हो सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



