Shardiya Navratri Special Upay: शारदीय नवरात्री पर इन सरल एवं अचूक उपायों से करें माता रानी को प्रसन्न,, नौ दिनों के भीतर होंगे चमत्कार..

On Sharadiya Navratri, please Goddess Durga with these simple and infallible remedies,, miracles will happen within nine days..

Shardiya Navratri Special Upay: शारदीय नवरात्री पर इन सरल एवं अचूक उपायों से करें माता रानी को प्रसन्न,, नौ दिनों के भीतर होंगे चमत्कार..

Shardiya Navratri special upay

Modified Date: September 15, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: September 15, 2025 4:07 pm IST

Shardiya Navratri Special Upay : इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक रहेगी। इन 9 दिनों में माता रानी को इन सरल एवं अचूक उपायों को करना न भूलें, इन अचूक उपायों से घर आँगन में गूंजेगी खुशियों की खनक, दुःख संताप होंगे दूर, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम तथा 9 दिनों के भीतर आपको दिखेंगे चमत्कार.. तो आईये आपको बताते हैं सरल एवं अचूक उपाय..

Jagannath Puri Ekadashi : जगन्नाथ पुरी मंदिर के पीछे, आज भी क्यों उल्टी लटकी हैं एकादशी? यहाँ एकादशी के दिन ही चावल खाने की क्यों है परंपरा?

पान के पत्ते का उपाय

धन की कमी अर्थात आर्थिक तंगी से परेशान लोग नवरात्रि के पहले पांच दिन पान के एक पत्ते पर चंदन से ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र लिखकर माता को चढ़ाएं, फिर नवमी के दिन इन पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।

 ⁠

हल्दी का उपाय : नवरात्रि के पहले दिन हल्दी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर देवी दुर्गा को अर्पित करें और फिर उसे अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें, इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

चांदी का सिक्का: धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि में चांदी का सिक्का घर लाना बहुत शुभ माना जाता है, इससे माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं।

लौंग का दीपक: हर शाम घर के मुख्य द्वार पर लौंग के तेल का दीपक जलाएं या दीये में लौंग डालकर जलाएं। इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और परेशानियां खत्म होती हैं।

नारियल का उपाय: यदि आप आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं, तो कलश स्थापना से पहले सूजी और देसी घी से भरा नारियल मिट्टी में दबा दें।

श्री सूक्त का पाठ: देवी मां की कृपा और धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में जल्दी उठकर नहाने के बाद सूरज निकलते समय ११ बार श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए।

अगर आप मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दौरान दान और सेवा का संकल्प लें। विशेष रूप से गायों, गरीबों और कन्याओं को दान करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इस पावन पर्व पर दान कर अपनी आस्था को सार्थक बनाएं और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करें!


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.