Shiv Bhajan : भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ… इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ

Bhasm Tere Tan Ki, Ban Jaoon Bholenath, Bhakti Mein Teri, Ram Jaoon Bholenath, just by listening to this bhajan you will get amazing benefits

Shiv Bhajan : भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ… इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ

Bhasm tere tan ki

Modified Date: November 26, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: November 26, 2024 6:32 pm IST

Shiv Bhajan : भजन करने का वास्तविक अर्थ है— भक्ति करनी यानि ईश्वर और उसकी लीलाओं का स्मरण करना, गुणगान करना, स्तुति करना, जप करना और ध्यान करना। भजन जो आपको भगवान के गुणों पर ध्यान दिलाते हैं, भजन वह हैं जो आपकी चिंताओं और तनाव को दूर करते हैं और आपको शांति देते हैं। जब प्रेम और भक्ति में डूबा इंसान प्रभु का भजन या कीर्तन करता है तो परमेश्वर भी धरती पर आने को विवश हो जाते हैं. जब बहुत सारे लोग मिलकर एक ही मंत्र या पंक्ति का बार-बार उच्चारण करते हैं तो ब्रह्मांड में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा पैदा होती है।

Shiv Bhajan : आईये यहाँ हम सुनें और गायें भगवान भोलेनाथ जी का ये मनमोहक भजन

 ⁠

भस्म तेरे तन की,
बन जाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ,
शाम सुबह गुण तेरा,
गाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ ॥

Shiv Bhajan

जब जब तू भंगिया को,
हाथ से लगाए,
प्याले के रूप में तू,
मुझको ही पाए,
जैसा तू ढाले,
ढल जाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ ॥

Shiv Bhajan

खोया रहूं भोले,
सेवा में तेरी,
अंतिम यही है,
अभिलाषा शिव मेरी,
धूल तेरे पग की,
बन जाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ ॥

Shiv Bhajan

कर दूँ ये जीवन,
मैं तुझको समर्पण,
तेरा दिया कर दूँ,
तुझको ही अर्पण,
नाम तेरा हर पल,
मैं गाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ ॥

Shiv Bhajan

भस्म तेरे तन की,
बन जाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ,
शाम सुबह गुण तेरा,
गाऊं भोलेनाथ,
भक्ति में तेरी,
रम जाऊं भोलेनाथ ॥

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Mahamrityunjay Mantra : प्रत्येक सोमवार करें मृत्यु पर विजय पाने वाले एकमात्र शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र का जाप, दूर होंगी सारी अड़चने

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Shivashtakam : प्रत्येक सोमवार सुनें श्री शिवाष्टकम स्तोत्र, मानसिक विकार और आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, धन-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Parvati Mata ki Aarti : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

Shiv Aarti with Lyrics : ॐ जय शिव ओंकारा,स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा॥

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.