Shukra Gochar 2024: 12 जून को मिथुन राशि में होगा शुक्र का गोचर, इन राशि वालों को मिलेगा अपार सुख और धन

Shukra Gochar 2024 : शुक्र ग्रह 12 जून की शाम 06 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि की यात्रा समाप्त करके मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां ये 07 जुलाई की प्रातः 04 बजकर 31 मिनट तक गोचर करेंगे।

Shukra Gochar 2024: 12 जून को मिथुन राशि में होगा शुक्र का गोचर, इन राशि वालों को मिलेगा अपार सुख और धन

Shukra Gochar 2024

Modified Date: June 10, 2024 / 10:55 am IST
Published Date: June 10, 2024 10:55 am IST

Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह 12 जून की शाम 06 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि की यात्रा समाप्त करके मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां ये 07 जुलाई की प्रातः 04 बजकर 31 मिनट तक गोचर करेंगे। उसके बाद कर्क राशि में चले जाएंगे। इनके राशि परिवर्तन का कुछ राशियों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि-

मेष राशि वालों के लिए शुक्र गोचर बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। सामान्य प्रयास करने पर भी अधिक सफलता प्राप्त करेंगे। ऊर्जाशक्ति की वृद्धि होगी।
सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी रणनीतियों तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अच्छा रहेगा।

मिथुन राशि-

Shukra Gochar 2024 :  मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र गोचर लाभदायक रहेंगे। स्वास्थ्य तो उत्तम रहेगा ही सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो यह समय और अनुकूल रहेगा। परिणाम अच्छा रहेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। इसलिए परीक्षा से संबंधित आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार रहें।

 ⁠

सिंह राशि-

सिंह राशि के लिए शुक्र का गोचर कार्य-व्यापार में उत्पन्न हो रही नई-नई चुनौतियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगा। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। आय के संसाधन तो बढ़ेंगे ही कोई भी बड़े से बड़ा कार्य करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेंगी। प्रतियोगी छात्रों के लिए भी यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

तुला राशि-

तुला राशि के लिए शुक्र गोचर का प्रभाव आर्थिक मजबूती तो देगा ही कार्यक्षेत्र का भी विस्तार होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रतीक्षित कार्यों का निपटारा होगा। वस्त्र-आभूषणों पर अधिक खर्च करेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद मिलेगा।

धनु राशि-

धनु राशि वालों के लिए शुक्र का प्रभाव हर तरह से लाभप्रद ही रहेगा। साझा व्यापार के लिए प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा रहेगा। प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। विलासिता पूर्ण वस्तुओं तथा घूमने फिरने पर अधिक खर्च होगा। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। मकान-वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस हिसाब से भी समय अनुकूल रहेगा। षड्यंत्रकारी लोगों से सावधान रहें। विवादित मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझाएं। जमीन जायदाद संबंधी समस्याएं भी हल होगी।

read more: Courtallam Waterfalls Flood News : झरने में अचानक आई बाढ़, एक युवक की हुई मौत, अधिकारीयों ने जनता से की अपील 

read more: JDU Saurabh Kumar News: भाजपा के सहयोगी पार्टी के नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या.. एक साथी घायल, हमलावरों की तलाश जारी..

Shukra Gochar 2024 Venus Transit in Gemini 12 June These Zodiac Signs Will Be Shine and Happy


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com