Surya Gochar May 2024: सूर्य इस माह करेंगे वृषभ राशि में गोचर.. हो जाएगी पूरे जीवन की कायापलट.. नहीं रुकेगी धन की आवक

सूर्य आपके जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, परन्तु इस स्थान का संबंध व्यय से भी है।

Surya Gochar May 2024: सूर्य इस माह करेंगे वृषभ राशि में गोचर.. हो जाएगी पूरे जीवन की कायापलट.. नहीं रुकेगी धन की आवक

Surya Gochar 2024

Modified Date: May 13, 2024 / 06:41 am IST
Published Date: May 13, 2024 6:41 am IST

Surya gochar 2024 sun transit in taurus bright wealth and money gain: सूर्य ग्रह 14 मई 2024 को 5 बजकर 54 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर जाएंग। 14 जूनकी रात 12 बजकर 28 मिनट तक वृष राशि में ही सूर्य देव संचार करेंगे। नवग्रहों में सूर्य सर्वप्रमुख देवता हैं। सूर्यदेव को आत्मा का कारक माना गया है, यह पिता का प्रतिधिनित्व करते हैं। सूर्य के वृष राशि में इस गोचर से 14 जून तक विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। सूर्य देव आपके जन्मकुंडली के किस भाव में गोचर करेंगे और सूर्य देव के इस गोचर का शुभ सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फल से बचने के लिए आपको कौन-से उपाय करने चाहिए, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aaj Ka Rashifal : आज इन राशि वालों पर होगी धन की वर्षा, बन जाएंगे बिगड़े काम, हर मनोकामना होगी पूर्ण

मेष राशि- सूर्य आपके पत्रिका के दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन से संबंध रखता है, आपके स्वभाव से सम्बन्ध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको मेहनत के बल पर सफलता और धन की प्राप्ति होगी। आपको माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। इस बीच आपकी मनोदशा हर समय बदलती रहेगी। लिहाजा 14 जून तक सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- इस दौरान दान न लें, बल्कि स्वयं अर्जित किये हुए धन से जीवन यापन करें।

 ⁠

वृष राशि- सूर्य आपके जन्मपत्रिका के लग्न स्थान यानि पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पहला स्थान खुद का स्थान होता है। 14 जून तक इस स्थान पर सूर्य के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे। आपके यश- सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। लिहाजा सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए-संभव हो तो 24 वर्ष से पहले विवाह कर लें या पैतृक घर में हैंडपंप लगवायें।

Surya gochar 2024 sun transit in taurus bright wealth and money gain: मिथुन राशि- सूर्य आपके जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, परन्तु इस स्थान का संबंध व्यय से भी है। अत: सूर्य के इस गोचर से 14 जून तक आपको शैय्या सुख तो मिलेगा, लेकिन आपके खर्चें भी बहुत हद तक बढ़ सकते हैं। लिहाजा इस दौरान सूर्यदेव के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए- झूठी गवाही ना दें या घर का बरामदा खुला रखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown