Kumbh Sankranti 2023: आज कुंभ संक्रांति पर बन रहा ‘पुण्यकाल-वृद्धि योग’, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला
these four zodiac sign people will become rich on Punyakaal-Vriddhi Yog आज कुंभ संक्रांति पर बन रहे 'पुण्यकाल-वृद्धि योग' से इन राशियों का भाग्य खुलेगा
these four zodiac sign people will become rich on Punyakaal-Vriddhi Yog
these four zodiac sign people will become rich on Punyakaal-Vriddhi Yog: सूर्य हर माह राशि बदलते हैं और जिस राशि में सूर्य गोचर करते हैं उसे उसी राशि के नाम की संक्रांति से जाना जाता है। आज कुंभ में आने से सूर्य की शनि के साथ युति बनने वाली है। सूर्य और शनि की युति आज से लेकर 15 मार्च की सुबह तक है। कुंभ संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और उसके बाद सूर्य पूजा तथा दान देते हैं। ऐसा करने से पाप मिटते हैं और अक्षण्य पुण्य की प्राप्ति होती है।
आज ‘गंड योग’ से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बरसात
इन नियमों का करें पालन
आज प्रात: गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करें।
यह स्नान आप पुण्यकाल में करें या महा पुण्यकाल में भी स्नान करना उत्तम रहेगा।
घर पर आप नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
स्नान के बाद साफ वस्त्र पहन लें। संभव हो तो लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनें।
सूर्य देव को जल अर्पित करें। इस दौरान सूर्य मंत्र का जाप करें।
सूर्य देव को लाल चंदन, लाल पुष्प और गुड़ वाले जल से अर्घ्य दें।
अर्घ्य के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र या सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कपूर या घी के दीपक से सूर्य देव की आरती करें।
इन उपायों को करने से मिलेगी सफलता
these four zodiac sign people will become rich on Punyakaal-Vriddhi Yog: सूर्य आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि करता है, पिता से सहयोग मिलता है। काला तिल शनि देव से जुड़ा है क्योंकि आज सूर्य और शनि की युति भी है। आज पूजा के बाद गुड़, काला तिल और गेहूं का दान किसी गरीब ब्राह्मण को दें। इससे सूर्य और शनि दोनों प्रसन्न होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा और कार्यों में सफलता की प्राप्त भी होगी।

Facebook



