इन चार राशि के जातकों का हो सकता हैं इस वर्ष विवाह, बन रहे है शानदार योग, 2023 के अन्त तक गठबंधन है तय
these four zodiac signs are most likely to get married with Vivah yog
these zodiac signs become rich
सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्र बंधन माना जाता है, जो दो आत्माओं के मिलन का प्रतीक है। सात जन्मों के इस बंधन में सिर्फ दो लोग ही एक डोर में नहीं बंधते हैं बल्कि ये दो परिवारों को भी आपस में जोड़ता है। (these four zodiac signs are most likely to get married with Vivah yog) शादी में जीवन के हर मोड़ पर वर और वधु एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं चाहे फिर वह सुख हो या दुःख हो, धूप हो या छाँव। लेकिन कई बार अनगिनत प्रयासों के बाद भी विवाह में अड़चनें आती हैं, जिस वजह से शादी नहीं हो पाती है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं है यह विशेष लेख, जिसमें विवाह योग 2023 के माध्यम से आप उन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानेंगे, जिनकी वर्ष 2023 में शादी होने की संभावना प्रबल है।
मेष राशि
विवाह योग 2023 के अनुसार, मेष राशि चक्र पहली राशि है। इसके तहत जन्म लेने वालों के लिए इस साल के अंत मे विवाह के योग बनते नज़र आ रहे हैं। मेष राशिवालों के लिए वर्ष 2023 अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपके रिश्ते साथी के साथ काफ़ी मज़बूत रहेंगे। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उनके साथ रिलेशनशिप में हैं तो आप उसमें ईमानदार रहेंगे। संभव है कि आप पार्टनर के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने में तत्पर नज़र आएंगे। ऐसे में आप उनके आगे शादी का प्रस्ताव भी रख सकते हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि आपका प्रस्ताव मंजूर हो जाएगा और साल 2023 के अंत तक विवाह भी हो सकता है।
कका के राज में साइबर ठगी करने वालों की खैर नहीं, एक-एक कॉल की निगरानी करेगी साइबर सेल
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जो लोग सिंगल हैं और लंबे अर्सें से अपने लिए एक पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो आपकी ये खोज़ इस साल खत्म हो सकती है। आपको उपयुक्त जीवनसाथी मिल सकता है और संभव है कि आप विवाह बंधन में बंध जाएं, विशेष रूप से सितम्बर से दिसंबर महीने के दौरान। इस अवधि के दौरान कुंवारे जातकों के विवाह योग बनेंगे। इसके अलावा, विवाह योग 2023 की भविष्यवाणी कहती है कि वृषभ राशि वाले जो जातक किसी के साथ प्रेम में हैं या रिलेशनशिप में हैं उनके लिए साल शानदार रहेगा। आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा और ऐसे में आप 2023 में पार्टनर के साथ सात फेरे लेते हुए सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं।
मिथुन राशि
अगर हम बात करें विवाह योग 2023 के अनुसार तीसरी भाग्यशाली राशि की, तो मिथुन राशि के लिए विवाह की दृष्टि से साल 2023 फलदायी साबित होने वाला है। विशेष रूप से 2023 के आठवें महीने यानी कि 22 अगस्त 2023 के बाद जब बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे और इनकी पूर्ण दृष्टि आपके सातवें और पांचवें पर होगी। उस समय मिथुन राशि के जो जातक किसी को पसंद करते हैं, उनके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और विश्वास बढ़ेगा। ऐसे में आप उनके आगे शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं और ग्रहों की ये विशेष दशा संकेत दे रही है कि पार्टनर आपके प्रस्ताव को हाँ कह सकता है और आप शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।
तुला राशि
विवाह योग 2023 के अनुसार, इस साल यानी वर्ष 2023 में होने वाले विभिन्न ग्रहों के गोचर तुला राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम प्रदान कर सकते हैं। इस वर्ष का चौथा महीना अर्थात अप्रैल इस राशि के कुंवारे जातकों के जीवन में कई बदलाव लेकर आने वाला है। (these four zodiac signs are most likely to get married with Vivah yog) अक्टूबर 2023 को जब देवगुरु बृहस्पति आपके सातवें भाव में प्रवेश करेंगे, जो कि विवाह भाव है उस समय आपका प्रेम विवाह होने की प्रबल संभावना है। यदि आपके विवाह में कोई समस्या या बाधा आ रही है तो इस दौरान वह भी दूर हो जाएगी। वहीं, सातवें भाव में बृहस्पति का गोचर कुंवारे जातकों के लिए भी बेहद ख़ास रहेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



