भगवान शिव के अति प्रिय है ये तीन राशियां, सावन माह के पावन पर्व पर करें पूजा अर्चना
भगवान शिव के अति प्रिय है ये तीन राशियां, सावन माह के पावन पर्व पर करें पूजा अर्चना! These three zodiac signs are very dear to Lord Shiva
Donating Sesame and Salt during Sawan 2022
नईदिल्ली। zodiac signs are very dear to Lord Shiva: सावन का पावन पर्व शुरु हो गया है। सावन माह में शिव जी का प्रिय है। इस पावन पर्व महीने में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त कावड़ में पानी भरकर शिवजी को जल चढ़ाते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में शिव जी धरती पर ही विराजमान रहते है। शिवभक्त शिवजी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा करते है। ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार शिवजी कुछ राशियों पर विशेष कृपा करते है। आइए जानते है आखिर किन राशियों पर शिवजी अधिक कृपा करते है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: इस हाल में मिली सात माह की गर्भवती महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
zodiac signs are very dear to Lord Shiva: मेष राशि के जातकों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहती है। इन राशि के लोगों को शिव की अराधना करना चाहिए। रोजना शिवजी पर जल चढ़ाना चाहिए। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के लोग किस्मत के अधिक धनी होते है।
zodiac signs are very dear to Lord Shiva: वहीं मकर राशि के जातकों पर भी भगवान शिव और शनिदेव की कृपा विशेष रहती है। इन राशि के जाताकों को रोजना शिवजी की पूजा करना चाहिए। ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार रोजना मकर राशि के जातकों को ऊॅं नम: शिवाय का जप करना चाहिए।
zodiac signs are very dear to Lord Shiva: सास्त्रों के अनुसार कुंभ राशियो के जातकों पर भी शिव जी अधिक प्रसन्न रहते है। कुंभ राशि के जातकों को क्षमता के अनुसार दान भी करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।

Facebook



