आज ‘गंड योग’ से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बरसात

these zodiac signs will earn money and become rich on gand yog आज बन रहे गंड योग से ये राशि वाले धन कमाएंगे और धनवान बनेंगे

आज ‘गंड योग’ से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बरसात

Jyeshta month 2023

Modified Date: February 12, 2023 / 08:48 am IST
Published Date: February 12, 2023 8:48 am IST

these zodiac signs will earn money and become rich on gand yog: हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता तो समर्पित होता है। आज रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से लोगों की सोई हुई किस्मत जाग जाती है। बतादें कि आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि, स्वाति नक्षत्र, वणिज करण और गंड योग है। कहा जाता है, कि सूर्य जब मजबूत होते हैं तो कार्यों में सफलता, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, धन, धान्य, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। जिनका सूर्य कमजोर होता है, उनको विपरीत परिणाम मिलते हैं। उन लोगों ह​र रविवार को व्रत और सूर्य पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से कार्य क्षेत्र या करियर में सफलता मिलती है।

इस तरीके से करें सूर्य देव की पूजा-अर्चना

सूर्य पूजा का तरीका यह है कि आप आज के दिन सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके लिए एक लोटे में जल भर लें और उसमें लाल फूल, लाल चंदन या रोली डाल लें, फिर उससे अर्घ्य दें। उसमें थोड़ा गुड़ भी मिला सकते हैं। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देव के मंत्र का कम से ​कम 108 बार जाप करें और सूर्य चालीसा का पाठ कर ले। इतना कार्य आप रोज करते हैं तो जल्द ही सूर्य का सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में दिखाई देने लगेगा।

इन उपायों से मिलेगा लाभ

these zodiac signs will earn money and become rich on gand yog: रविवार के दिन प्रयास करें कि लाल या नारंगी वस्त्र पहनें। यह रंग और दिन सूर्य का प्रिय है। आज पूजा के बाद लाल मसूर की दाल, लाल वस्त्र, गुड़, तांबा आदि का दान कर सकते हैं। जो लोग व्रत रखते हैं, वे आज एक समय भोजन करें और इसमें नमक से परहेज करें।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में