मकर संक्रांति पर तिल और तिलकुट खाने के पीछे ये है वजह, फायदे ऐसे की जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

This is the reason behind eating sesame and tilkut on Makar Sankranti :मकर संक्रांति एक हिंदुओं का प्रचलित त्योहार माना जाता है

मकर संक्रांति पर तिल और तिलकुट खाने के पीछे ये है वजह, फायदे ऐसे की जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Sesame and jaggery laddoos eaten on Makar Sankranti gives amazing health benefits

Modified Date: January 10, 2023 / 02:14 pm IST
Published Date: January 9, 2023 8:49 pm IST

many benefits of eating sesame and tilkut : मकर संक्रांति पर तिल और तिलकुट खाने की परंपरा के पीछे ज्योतिषीय कारण माना जाता है। इसका संबंध शनि से है। मान्यताओं के अनुसार शनि महाराज ने तिल से ही मकर सूर्य देव की पूजा करके सुख समृद्धि प्राप्त की थी इसलिए मकर संक्रांति पर तिल से पूजा करने और तिल किसी भी रूप में खाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मकर संक्रांति एक हिंदुओं का प्रचलित त्योहार माना जाता है, जिसे पूरे भारत में अलग-अलग नामों से जाता है. भारतीय त्योहार में इस दिन विशेष व्यंजन बनाएं जाते हैं. जो भगवान को चढ़ाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू और चिक्की जैसी मिठाइयां बनाने की परंपरा है. बता दें सर्दियों में तिल और गुड़ खाने के कई फायदे भी है. ऐसे में हम यहां आपको तिल और गुड़ के बने लड्डू के फायदों के बार में भी बताएंगे.

यह भी पढ़े : लड़कियों के मुकाबले लड़के क्यों पिछड़ रहे हैं, विश्वविद्यालयों को इस पर अनुसंधान करना चाहिए : राज्यपाल

सर्दियों में खाएं तिल

many benefits of eating sesame and tilkut; मुख्य रूप से तिल सफेद और काले होते हैं. सफेद तिल का सेवन आमतौर पर सर्दियों में गुड़ के साथ खाया जाता है. यह कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. वहीं गुड़ के लड्डू खाने से सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है.

 ⁠

यह भी पढ़े : दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत-पे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर से कहा : विनम्र बने रहें

बालों और स्किन के लिए भी हेल्दी

many benefits of eating sesame and tilkut:  तिल और गुड़ के लड्डूओ का सेवन करने से बालों की गुणवत्ता बढ़ाती है और स्किन को हेल्दी रखता है. तिल में मौजूद प्रटीन, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम से सेहत के लिए बेहद फायेदमंद माना जाता है. इसलिए मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के लड्डू खाने का और दान करने का प्रचलन है.

यह भी पढ़े : Super 7 PM : सरकारी कर्मचारियों को Kamal Nath ने दी चेतावनी। 7 Big News Today । MP TOP News

दिल के लिए अच्छा

many benefits of eating sesame and tilkut: तिल के बीज मैग्नीशियम में हाई होते हैं जो लो ब्लड प्रेशर में काफी मदद करता है. इसके अलावा इनके एंटीऑक्सीडेंट हार्ट हेल्थ के लिए प्लाक बिल्डअप को रोकने में मदद करता है. इसलिए सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू खाने चाहिए.


लेखक के बारे में