खुल गया इन राशि वाले जातकों के भाग्य का दरवाजा, जमकर होगी धन वर्षा, नौकरी-व्यापार में तरक्की के प्रबल योग
Shash Mahapurush Rajyog खुल गया इन राशि वाले जातकों के भाग्य का दरवाजा, जमकर होगी धन वर्षा, नौकरी-व्यापार में तरक्की के प्रबल योग
Ekadant Sankashti Chaturthi
Shash Mahapurush Rajyog: भारत में दिवाली को देश का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस बार दिवाली 12 नवमबर को मनाया गया। इस दिन कई राशियों के भाग्य में बड़ा परिवर्तन हुआ है। दरअसल, 12 नवंबर को शनि देव ने कुंभ राशि में परिवर्तन कर शश महापुरुष राजयोग बनाया है। शास्त्रो में यह सबसे शक्तिशाली योग माना जाता है। इस दिन आयुष्मान योग का भी निर्माण हुआ है। इस वजह से सभी राशियों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन, कुछ ऐसी राशियां है जिनपर दिवाली की रात दमकर कृपा बरसी है। आइए जानते हैं…
दिवाली पर चमकी इन तीन राशियों की किस्मत
मेष राशि
दिवाली की रात मेष राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की जमकर कृपा बरसी है। इन जातक को आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। निवेश किया पैसा लाभ देगा। प्रेम संबंध में जुड़े लोगों को एक दूसरे की भावनाओं के साथ व्यस्तता को भी समझना होगा, वरना गलतफहमियों के चलते रिश्तें में प्यार की जगह दूरी आ सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलने वाला है। दिवाली पर बने शषुभ योग के वजह से जीवन में खुशियां आने वाली है। कारोबार काफी तेजी से आगे बढ़ने वाला है। मेहनत का फल मिलेगा।
मकर राशि
दिवाली के दिन बने योग से जातकों के जीवन में धन की प्राप्ति का योग बन रहा है। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। सेहत में सुधार आएगा और पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)

Facebook



