Vivah Muhurat: आज से 81 दिनों तक नहीं बजेगी शहनाईयां, बैंड बाजा और बारातियों की धूम पर लगी रोक, जानें कारण
आज से 81 दिनों तक नहीं बजेगी शहनाईयां, बैंड बाजा और बारातियों की धूम पर लगी रोक, जानें कारण! Vivah Muhurat 2024
Shadi Anudan Yojana। Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Vivah Muhurat 2024 देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहा रहा है। देश के चारो तरफ बैंड बाजा और बारातियों की धूम रही है और इस महीने काफी विवाह भी हुए हैं। आज के बाद से शादियों पर विराम लग जाएगा, जो ढाई महीने तक रूक जाएगा। ज्योतिष के अनुसार, कल 28 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा, जो पांच जुलाई तक उदय ग्रह पर ही रहेगा। इस समय शादियों का कोई मुहुर्त नहीं है।
Read More: MP Crime : शराब के नशे में ऐसा काम करता था बाप, परेशान बेटी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
Vivah Muhurat 2024 जानकारी के अनुसार, शादियों का शुभ मुहुर्त आषाढ़ के शुक्ल पक्ष चतुर्थी मंलगवार आठ जुलाई से शुरू होगा, जो 15 जुलाई तक रहेगा। वहीं धर्म शास्त्रत्तें की ज्योतिष के अनुसार गुरु शुक्र अस्त में विवाह आदि मांगलिक कार्य पूर्णतया वर्जित माने गये हैं। इसलिए गुरु शुक्र अस्त्त के कारण किसी भी पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं दिए गए हैं
वहीं इस साल में विवाह की मुहुर्त की बात करें तो दिवाली के बाद यानी 12 नवंबर से शादियों की शुभ मुहुर्त है। 12 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी से विवाह मुहूर्त फिर से शुरू होंगे और लगातार 14 दिसंबर तक चलेंगे।
विवाह के शुभ मुहूर्त
जुलाई- 9, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर- 12,17 18,23, 25, 27, 28
दिसंबर- 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 14

Facebook



