#SarkarOnIBC24 | Photo Credit: IBC24
भोपाल: #SarkarOnIBC24 मंत्री विजय शाह के सेना पर दिए विवादित बयान का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना पर एक और विवादित बयान देकर आग में घी डालने जैसा काम किया। देवड़ा जबलपुर के सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान देवड़ा ने देश की सेना को PM मोदी के चरणों में नतमस्तक बताकर नए विवाद को जन्म दे दिया।
#SarkarOnIBC24 इन दोनों बयानों के बाद ये तो क्रिस्टल क्लीयर है कि, माननीय मंत्री जी अपनी शपथ लाल बत्ती मिलते ही भूल गए हैं और हम उनको उनकी शपथ याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पता है जवाब क्या मिलता है ऐसी ग़लतियां तो कांग्रेसियों से भी हुई है। तो सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस राजनीति की शुचिता का सबसे बेहतरीन उदाहरण है जो आप उसको फॉलो कर रहे हैं? कांग्रेस ने गलतियां की तो क्या आपको भी ग़लतियां करने की छूट मिल जाती है। आपको जनता ने बड़ा मेंडेट दिया है इसलिए अब बयान के बाद वही रटारटाया कथन कि मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। दोनों बयान आपके सामने रख रहा हूं।
तो सुना आपने जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। मध्य प्रदेश सरकार के एक के बाद एक मंत्री के विवादित बयान बीजेपी को कश्मकश में डाल दिया है। विपक्ष बीजेपी के खिलाफ सेना के अपमान करने का आरोप लगी रही है।
Read More: Monalisa Hot Pic: फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस में मोनालिसा ने ढाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक बीजेपी नेता अपने बयानों से मोदी सरकार के सारे किए धरे पर पानी फेरने में जुटे हैं। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बीजेपी देशभर में सियासी माहौल बनाने में जुटी है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान देकर सब गुड़ गोबर करने पर तुले हैं. इसके चलते बीजेपी को जवाब देना मंहगा पड़ रहा है।