#SarkarOnIBC24 : ‘वीर बाल दिवस’ की धूम, वीर बच्चों की शहादत को ‘नमन’
Veer Bal Diwas 2024 : देशभर में आज वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। साल 2022 में भारत सरकार ने हर साल 26 दिसंबर को इसे मनाने की घोषणा की थी।
Veer Bal Diwas 2024 / Image Credit : IBC24
नई दिल्ली : Veer Bal Diwas 2024 : देशभर में आज वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। साल 2022 में भारत सरकार ने हर साल 26 दिसंबर को इसे मनाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और सीएम मोहन इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
Veer Bal Diwas 2024 : दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों से बात की उनका हालचाल जाना और उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा.. ये सभी बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय इस मौके पर रायपुर में आयोजित एक संगोष्ठी में शामिल हुए। पीएम मोदी का वीर बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू करने के लिए आभार जताया। तो मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारे में माथा टेका। अपने दर्शकों को हम बात दें कि वीर बाल दिवस.. दरअसल सिखों के 10वें गुरु.. गुरू गोविंद सिंह के दो साहिबजादों की याद में मनाया जाता है। मुगलों से जंग में हार के बाद 26 दिसंबर के ही दिन जोरावर साहिब और फतेह साहिब को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था।जिनकी याद में वीर बाल दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : वेलगावी अधिवेशन.. गलत नक्शे पर टेंशन, गायब POK पर सवाल.. सिससी बवाल

Facebook



